डिवाइडर से टकराकर पुल से नीचे गिरा कांवड़िया, मौत..
गंगा जल लेकर हरिद्वार से लौट रहा था कांवड़िया..

पंचनामा-रुड़की: डाक कांवड़ लेकर बाइक से तेज गति के साथ हरिद्वार से लौट रहे कावड़िये की बाइक डिवाइडर से टकराकर पुल से नीचे गिर गई, जिसमे बाइक सवार कावड़िये की मौत हो गई जबकि उसके पीछे बैठी महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई, जिसे डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर किया है। वही मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार से गंगाजल लेकर बाइक से तेज गति से वापस लौट रहे कावड़िये की बाइक दिल्ली हरिद्वार हाईवे मंगलौर में बने पुल से नीचे गिर गई जिससे बाइक सवार युवक-युवती डिवाइडर से टकरा गए। बाइक सवार दोनो युवक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही मंगलौर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने दोनो घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहा चिकित्सक ने युवक की मृत्यु की पुष्टि की। वही गंभीर रूप से घायल युवती को उपचार के दौरान हॉयर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और शव का पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है, मृतक कावड़िये का नाम आर्यन गर्ग पुत्र राजीव गर्ग निवासी संभल यूपी बताया गया है, वहीं घायल प्रिया चौहान पुत्री दीप चौहान निवासी फर्रुखाबाद, कॉलेज की स्टूडेंट है।