आईआईटी के हॉस्टल में फांसी पर लटका मिला बीटेक छात्र का शव..
कम नम्बर आने की बात आ रही सामने, जांच में जुटी पुलिस..

पंच👊नामा
रुड़की: एक छात्र का शव हॉस्टल के कमरे में लटका मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक आईआईटी रुड़की बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र था।

संस्थान परिसर स्थित जवाहर भवन हॉस्टल में एक छात्र का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। छात्रों में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी हॉस्टल के अधिकारियों द्वारा संस्थान अधिकारियों और फिर उनकी ओर से पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा।

शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि छात्र ने आत्महत्या की है मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है कि छात्र के अंक कम आए थे।