
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ यात्रा के दौरान बहादराबाद टोल प्लाजा पर शनिवार को हाइवे पर बैठे कांवड़ियों को हटाने पहुंची पुलिस टीम पर अचानक पथराव शुरू हो गया। पथराव में दरोगा करम सिंह चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपद्रवियों ने एक सरकारी गाड़ी और टोल पर खड़ी बस में भी तोड़फोड़ कर दी। हालात बेकाबू होते देख पुलिस और पैरामिलिट्री बल को लाठियां फटकारनी पड़ीं। चार हुड़दंगियों को मौके से हिरासत में लिया गया है।
—————————————
हाईवे पर बैठे कांवड़ियों को हटाने पर पर बरसे पत्थर….घटना उस समय शुरू हुई जब टोल प्लाजा पर कांवड़ यात्री बीच सड़क पर बैठकर जाम लगाए हुए थे। पुलिस कर्मियों ने जब समझाने का प्रयास किया तो पहले कहासुनी हुई और फिर कुछ कांवड़ियों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया।
दारोगा करम सिंह चौहान के सिर पर गंभीर चोट लगी है। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
—————————————
बस और सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त….पथराव कर रहे कांवड़ियों ने वहां खड़ी एक सरकारी वाहन और एक निजी बस को निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ की।
हालात बिगड़ते देख मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स पहुंचाई गई। बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया गया। गश्त बढ़ा दी गई है और टोल क्षेत्र में देर रात तक भारी पुलिस बल तैनात रहा। इंस्पेक्टर नरेश राठौड़ ने बताया कि घटना में शामिल चार आरोपितों को मौके से हिरासत में लिया गया है।
हंगामा के बाद इंस्पेक्टर बहादराबाद नरेश सिंह राठौड़ ने एसएसआई प्रदीप राठौर, शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार, बाजार चौकी प्रभारी अमित नौटियाल व अर्धसैनिक बलों को साथ लेकर हाइवे पर पैदल मार्च किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी….
1 वीरेंद्र पुत्र रविंद्र सिंह निवासी सुल्तानपुर थाना बवाना दिल्ली
2 गोविंद कुमार पुत्र कृष्ण कुमार ग्राम टेढ़ी थाना सुरेरी जिला मथुरा
3 सुमित पुत्र संतोष निवासी ग्राम चोन डेरे थाना डिबाई जिला बुलंदशहर
—————————————वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने कहा कि घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांवड़ यात्रा की आड़ में कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।