हरिद्वार

करणी सेना के महामंत्री ने भाजपा नेताओं पर लगाया राजपूत समाज के स्वाभिमान को ठेस पहुँचाने का आरोप..

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठाई मांग, देशभर में घूमकर भाजपा के पक्ष में वोट न करने की कही बात..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
रुड़की: राजपूत समाज के खिलाफ बयानबाजी करने और समाज के योग्य नेताओ के टिकट काटे जाने से नाराज “करणी सेना” ने रोष व्यक्त किया है। करणी सेना के महामंत्री ने मीडिया को जारी बयान में कहा 2014 और 19 के लोकसभा चुनाव में राजपूत समाज मे भारतीय जनता पार्टी को जिताने का काम किया थ। लेकिन पिछले कुछ महीनों से भाजपा नेता राजपूत समाज के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर उनका अपमान कर रहे हैं, और पार्टी हाईकमान उनके खिलाफ किसी कारवाई को तैयार नहीं है। ऐसे में करणी सेना के पदाधिकारी पूरे देश में घूमकर भाजपा के पक्ष में मतदान न करने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री पुरषोत्तम रुपाला का टिकट काटने की मांग की।बुधवार को रुड़की में देहरादून रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए करणी सेना के राष्ट्रीय महामंत्री कुंवर दलीप सिंह चौहान ने कहा भारतीय जनता पार्टी के नेता राजपूतों को अपमानित करने वाले बयान दे रहे हैं। कहा कि कुछ दिन पहले बीजेपी के केंद्रीय मंत्री पुरषोत्तम रुपाला ने राजपूतों पर एक बहुत ही घटिया बयान दिया जिससे पूरे राजपूत समाज में रोष है। बीजेपी ने पुरषोत्तम रूपाला पर कार्यवाही करने के बजाय उन्हें स्टार प्रचारक बनाया। राजस्थान और गुजरात में राजपूतों ने पुरषोत्तम रूपाला के बयान के बिरोध में बड़ी-बड़ी सभाएं की लेकिन उसके बावजूद रुपाला पर कोई कार्यवाही करने के बजाय प्रदर्शन कर रही राजपूत समाज की माताओं बहनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हे अपमानित करने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि रुपाला के बयान के विरोध में जब करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सिंह शेखावत ने बीजेपी कार्यालय को घेरने का आह्वान किया तो उन्हें गुजरात की भाजपा सरकार ने पुलिस से जबरदस्ती गिरफ्तार किया और उनकी पगड़ी को सर से गिराने का अनैतिक कार्य किया। देश भर का राजपूत समाज करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की पगड़ी को गिराने से बहुत अधिक रोष में है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री पुरषोत्तम रूपाला का टिकट काटने की मांग की। उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा नेता अर्नगल बयानबाजी कर रहे हैं दूसरी ओर भाजपा देश भर में राजपूतों को राजनीति से हटाने का षड़यंत्र भी कर रही है। जनरल वीके सिंह सहित अनेकों राजपूत नेताओं के टिकट काट दिए गए हैं। इसके अलावा योग्य राजपूत नेताओं को टिकट भी नहीं दिए गए हैं। कहा कि इसलिए करणी सेना देश भर में जाकर राजपूतों से अपील कर रही है कि उनके स्वाभिमान से छेड़ने वाली भारतीय जनता पार्टी को वोट न दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!