बंद पड़े ढाबे में युवक का शव मिलने से सनसनी..
शिनाख्त के प्रयास में जुटी पुलिस, संदिग्धों से पूछताछ की तैयारी..

पंच👊नामा
रुड़की: बेलड़ा गांव के पास हाइवे पर बंद पड़े ढाबे में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक आर के सकलानी मय टीम के साथ मौके पर पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया दिया। शव पुराना होने के कारण सड़ गल चुका है, अभी तक शव की शिनाख्त नही हो पाई है।

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी आर के सकलानी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी बेलड़ा गांव के पास हाइवे पर स्थित बंद पड़े ढाबे में एक शव पड़ा है। सूचना मिलते हुए पुलिस मौके पर पहुँची और शव के शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नही हो पाई। उन्होंने बताया शव की हालत देखकर लग रहा है कि शव पुराना है और सड़-गल चुका है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए रुड़की अस्पताल में भिजवा दिया है।
उन्होंने बताया म्रतक व्यक्ति की उम्र लगभग 40 साल है, जिसके शिनाख्त के प्रयास भी किए जा रहे है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।