पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून में रैली करने के अगले ही दिन आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
चिंता की बात यह है कि केजरीवाल ने सोमवार को देहरादून में बिना मास्क लगाए रैली को सम्बोधित किया था और कर्नल अजय कोठियाल सहित आप के वरिष्ठ नेता उनके अगल-बगल मौजूद थे। केजरीवाल के कोरोना संक्रमित निकलने पर इन नेताओं के साथ ही रैली में गए कार्यकर्ताओं में भी हड़कंप मच गया है।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें घर पर ही आइसोलेट किया गया है।
केजरीवाल सोमवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में थे और उन्होंने परेड ग्राउंड में चुनावी रैली को संबोधित किया था।
रैली में हरिद्वार से भी बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पहुंचे थे। हरिद्वार ग्रामीण के प्रभारी नरेश शर्मा, आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता हेमा भंडारी, सुरेश तनेजा समेत कई नेताओं के साथ कार्यकर्ता और आम लोग भी बड़ी तादाद में रैली में जुटे थे। खास बात यह की रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने मास्क लगाए हुए थे। लेकिन अधिकांश नेता बिना मास्क के ही नजर आए थे।