धर्म-कर्महरिद्वार

ख्वाजा गरीब नवाज के खादिमों ने दरबार-ए-साबिर में पेश की अक़ीदत की चादर..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
(मुनव्वर अली साबरी) पिरान कलियर: विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक के 754 वे सालाना उर्स पर देश की सबसे बड़ी ख़ानक़ाह ख्वाजा गरीब नवाज़ से देश की दूसरी सबसे बड़ी ख़ानक़ाह पर खादिम हज़रात ने चादर पेश की, सेंकडो खादिमो ने दरबारे साबरी में चादर पोशी फूल पोशी के बाद अक़ीदत का सलाम पढ़ा और साबिर पाक के प्रति अपनी अक़ीदत, मुहब्बत का इज़हार किया।पिरान कलियर मंगलवार की रात बाद नमाज़े ईशा देश की सबसे बड़ी ख़ानक़ाह हिन्दलवाली ख्वाजा गरीब नवाज़ की ओर से खादिम हज़रात ने दूसरी सबसे बड़ी ख़ानक़ाह पर दरगाह साबिर पाक में चादर पोशी की। चादर पोशी के बाद सभी ख़ादिम हज़रात ने दरबारे साबरी में देश के अमनो अमा व साबिर पाक से वाबस्ता रहने की दुआ की, उसके बाद तमाम खादिमो ने संयुक्त रूप से साबिर पाक की शान में सलाम पढ़ कर अपनी अक़ीदत और साबिर पाक के प्रति अपनी दीवानगी का इज़हार किया।चादर पोशी व दरूद सलाम के बाद लंगर आम किया गया, तमाम खादिमो ने साबिर पाक में आये जयरीनो को लंगर का खाना बड़े अदब ओर एहतराम से खिलाया। इस मौके पर सय्यद तारिक़ चिश्ती, सय्यद केसर चिश्ती, सय्यद मोहसिन चिश्ती, सय्यद अल्तमश चिश्ती, सय्यद सलमान चिश्ती, सय्यद नदीम चिश्ती, सय्यद वदूद मियां चिश्ती, सय्यद फखर जमाली, के अलावा शाह सुहैल मियां, मुनव्वर अली साबरी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!