साबरी मेहमानों पर खानपुर विधायक उमेश कुमार ने की पुष्प वर्षा..
हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की नहीं मिल पाई इजाजत, उमेश कुमार ने टीम के साथ की दरगाह पर चादरपोशी, (देखें वीडियो)..
पंच👊नामा
पिरान कलियर: साबिर पाक (रह.) के मेहमानों पर पुष्प वर्षा करने के लिए शनिवार को खानपुर विधायक व वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार पिरान कलियर पहुँचे जहा उन्होंने दरगाह साबिर पाक में खिराज ए अक़ीदत पेश कर मुल्क में अमनो सलामती की दुआएं मांगी। इसके बाद अपने सहयोगी समाजसेवी गोल्डन भाई के साथ अकीदतमंदों पर फूल बरसाए। दरअसल उमेश कुमार ने उर्स में दौरान जायरीनों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा के लिए जिलाधिकारी से अनुमति मांगी थी जो किन्ही कारणों से नही मिल पाई थी।
आस्था की नगरी पिरान कलियर में विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक (रह.) के 755 वा सालाना उर्स/मेला चल रहा है। उर्स में दूर दराज से लाखों अकीदतमंद पहुँचे है, अकीदतमंद का फूलों से स्वागत करने के लिए खानपुर विधायक उमेश कुमार ने जिलाधिकारी से अनुमति मांगी थी, जिसमे वह हेलीकॉप्टर से जायरीनों पर पुष्प वर्षा करना चाहते थे, लेकिन किन्ही कारणों से अनुमति नही मिल पाई, जिसके बाद विधायक उमेश कुमार शनिवार को पिरान कलियर पहुँचे, जहा उन्होंने पहले दरगाह साबिर पाक में चादर पोशी और अक़ीदत के फूल पेश किए।
इस दौरान साहबजादा शाह यावर एजाज़ साबरी ने दुआं कराई। इसके बाद उमेश कुमार ने अपने सहयोगी गोल्डन भाई, अमजद मलिक, कादरी आदि के साथ अपने हाथों से जायरीनों पर फूल बरसाए। विधायक उमेश कुमार ने बताया साबिर पाक के दरबार मे उन्ही गहरी आस्था है, ये दरबार महान सूफी का दरबार है यहां सच्चे दिल से जो मांगा जाता है मिलता है।
उन्होंने बताया साबिर पाक में आने वाले जायरीनों पर वह हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करना चाहते है जिसके लिए जिलाधिकारी से अनुमति मांगी थी लेकिन नही मिल पाई, जिसके बाद उन्होंने पिरान कलियर पहुँचकर जायरीनों पर अपने हाथों से फूल बरसाने का फैसला लिया।
वही समाजसेवी गोल्डन भाई ने बताया विधायक उमेश कुमार के हाथ मे चोट लगने के बावजूद भी वह जायरीनों पर पुष्प वर्षा करने के लिए पिरान कलियर पहुँचे है, यही वजह है कि आज उमेश कुमार लोगों के दिलो पर राज कर रहे है।