
पंच👊नामा
रुड़की: पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर घर के बाहर खेल रहे एक बच्चे के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है। बदमाश को पकड़ने पर उसने एक ग्रामीण पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह जख्मी हो गया। इसके बाद इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ लिया और धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना झबरेड़ा थाना क्षेत्र के इकबालपुर पुलिस चौकी के समीप हुई है। बच्चे का अपहरण फिरौती मांगने के लिए किया जा रहा था या फिर इसके पीछे पुरानी रंजिश है, यह जानने के लिए पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार, परचून की दुकान चलाने वाले राधेश्याम निवासी इकबालपुर का सात साल का पोता शिवांश घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच एक बदमाश ने शिवांश को उठा लिया और अपहरण कर भागने लगा। यह नजारा देख टेलर की दुकान चलाने वाले धर्म सिंह ने बदमाश को पकड़ लिया। दोनों के बीच हाथापाई होने पर बदमाश ने धर्म सिंह को चाकू मार दिया। शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ लिया।
इसके बाद भीड़ ने बदमाश की जमकर पिटाई की। सूचना पर चंद कदम की दूरी पर स्थित पुलिस चौकी से एक टीम मौके पर पहुंच गई और बदमाश को भीड़ से छुड़ाकर कब्जे में ले लिया। बदमाश के पास से अपहरण के लिए बेहोश करने और हाथ पर बांधने का सामान बरामद हुआ है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। अपहरण के पीछे फिरौती या फिर रंजिश को कारण माना जा रहा है। एसपी देहात पर परमेन्द्र डोबाल ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।