
पंच👊नामा-ब्यूरो
पिरान कलियर: फिल्मी स्टाइल में व्यक्ति का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले का पुलिस खुलासा करते हुए एक महिला समेत 4 युवको को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूरी प्लानिंग के साथ व्यक्ति को अपने चुंगल में फंसाया और तय प्लानिंग के मुताबिक़ पीड़ित के परिजनों से फिरौती की मांग की, पीड़ित परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई, तो सारा मामला खुलकर सामने आया, पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक महिला समेत चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से मोबाइल,, आदि चीजे बरामद हुई।
पुलिस के अनुसार करीब तीन दिन पूर्व मुजफ्फरनगर निवासी अब्दुल जब्बार पिरान कलियर आया था, और वापस अपने घर नही लौटा, तभी जब्बार के मोबाइल फोन से उसके परिजनों को कॉल आई और जब्बार के अपहरण की जानकारी देते हुए दो लाख रुपये की फिरौती की डिमांड की गई, पैसे ना देने के एवज में बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने और अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई। अपहरण और फिरौती की खबर सुनते ही परिजनों के होश फाख्ता हो गए तभी परिजनों ने पुलिस राब्ता कायम किया और पूरा माजरा बताया, पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्लांनिग के साथ परिजनों को रकम देने की बात कही और फोन नम्बरों को ट्रेस किया, तभी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने एक महिला समेत नईम पुत्र नसीम निवासी बेलड़ा, समीर पुत्र सुल्तान निवासी रुड़की, आमिर पुत्र नसीम अहमद निवासी ग्राम बेलड़ा और आशिफ पुत्र फरहत निवासी महमूदपुर को गिरफ्तार किया है, साथ ही जब्बार को सकुशल बरामद कर लिया। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन बरामद हुए है।
—————-
तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा…
आरोपियों ने जब्बार को तीन दिन तक अलग अलग जगहों पर बंधक बनाकर रखा, इस दौरान पूरी निगरानी के साथ जब्बार को शौच के लिए शौचालय और खाने के लिए होटल तक ले जाया भी गया।
——————-
ऐशो आराम के लिए चुना रास्ता…
गिरफ्तार युवकों ने शौंक पूरे करने लिए ये रास्ता चुना, फिल्मी दुनियां की तरह “भाई” बनने का नशा और बेखौफ इरादे लेकर जरायम की दुनियां में कदम रखा, लेकिन कहते है अपराधी कितना ही शातिर क्यों ना हो लेकिन कोई ना कोई गलती कर ही देता है।
——————-
पुलिस टीम….
थानाध्यक्ष धनमेंद्र राठी, एसआई गिरीश चन्द्र, महिला एसआई मंसा ध्यानी, कांस्टेबल सोनू कुमार, इलियास, अरविंद कुमार, सोफिया आदि मौजूद रहे।