Uncategorized
हरिद्वार से किरण जैसल होगी भाजपा की मेयर प्रत्याशी..
भाजपा ने जारी की छह नगर निगम प्रत्याशियों की सूची, रुड़की में अभी पेंच बाकी
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: भाजपा ने प्रदेश के 6 नगर निगम में मेयर प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। हरिद्वार से वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष चंद की पत्नी निवर्तमान पार्षद किरण जैसल को प्रत्याशी बनाया गया है। किरण जैसल का नाम शुरुआत से ही प्रमुख दावेदारों के रूप में चल रहा था।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी की ओर से जारी लिस्ट में सबसे पहला नाम हरिद्वार मेयर प्रत्याशी के तौर पर किरन जैसल का नाम घोषित किया गया है। श्रीनगर से आशा उपाध्याय कोटद्वार से शैलेंद्र रावत पिथौरागढ़ से कल्पना देवलाल अल्मोड़ा से अजय वर्मा और रुद्रपुर से विकास शर्मा को मेयर पद पर उतर गया है हालांकि, शिक्षा नगरी रुड़की के मेयर प्रत्याशी को लेकर पार्टी अभी फैसला नहीं कर पाई है।