
मंत्री पर टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार, आप कार्यकर्ताओं ने घेरा थाना…..
: थाने के गेट पर तीन घन्टे चला विरोध प्रदर्शन
नितिन गुड्डू
पंच 👊 नामा, पथरी: कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिपणी करने के मामले में पुलिस ने एक कार्यकर्ता को हिरासत में ले लिया। जिससे गुस्साए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर हंगामा किया। पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।
गांव दुर्गागढ़ निवासी आप पार्टी कार्यकर्ता रवि राठौर पुत्र सुलेखचन्द ने बुधवार रात अपनी फेसबुक आईडी पर मंत्री यतीश्वरानंद को अभद्र टिपणी कर दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। जानकारी लगते ही आम आदमी पार्टी के हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा प्रभारी नरेश शर्मा कार्यकर्ताओ को लेकर पथरी थाने पहुंच गए और युवक को छोड़ने की मांग की। एसओ दीपक कठैत का कहना था कि युवक का शांतिभंग में चालान किया जाएगा।
गुस्साए आप कार्यकर्ताओ ने थाने के गेट पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। आप नेता नरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि पुलिस भाजपा के दबाव में बेगुनाह युवक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। करीब 3 घंटे तक विरोध प्रदर्शन के बाद भी जब बात नहीं बनी तो आप कार्यकर्ता युवक को जमानत पर छुड़ाने के लिए उप जिलाधिकारी कार्यालय के लिए रवाना हो गए। एसओ पथरी दीपक कठैत ने बताया कि युवक का शांति भंग में चालान कर दिया गया है।