स्मार्ट मीटर के खिलाफ किसान मोर्चा का हल्ला बोल, फाउंड्री गेट बिजली घर पर धरना, ऊर्जा निगम को दो टूक चेतावनी..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तराखंड किसान मोर्चा ने स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध और अन्य मांगों को लेकर सोमवार को फाउंड्री गेट स्थित बिजली घर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने स्मार्ट मीटर की खामियों को उजागर करते हुए इसे उपभोक्ताओं के लिए आर्थिक बोझ बताया। किसान नेताओं ने दो टूक चेतावनी दी कि अगर स्मार्ट मीटर हटाने और बिजली दरों में राहत देने की मांग पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।चौधरी धर्मेंद्र उर्फ गुड्डू और चंद्रशेखर यादव ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने के बाद उपभोक्ताओं को पहले से कहीं ज्यादा बिजली बिल चुकाने पड़ रहे हैं। मीटर की रीडिंग अक्सर तेज चलती है, जिससे बिल वास्तविक खपत से ज्यादा आता है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों और छोटे व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
हाजी मोहम्मद कासिम (सराय) ने कहा कि स्मार्ट मीटर ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए किसी सजा से कम नहीं है, और यह बिजली कंपनियों के मुनाफे का जरिया बन चुका है। प्रीपेड सिस्टम में उपभोक्ता को पहले से भुगतान करना पड़ता है, और बैलेंस खत्म होते ही बिजली कट जाती है।
धरने में मुख्य रूप से सरदार सुखदेव सिंह (पथरी), चौधरी अक्षय कुमार (गाडोवाली), जिला अध्यक्ष बहादुरपुर जय कुमार, मुखिया जी, मोहम्मद आजम, सज्जाद अली, राजवीर सिंह, ब्रजवीर सिंह, राकेश यादव, सुमित कुमार, कुर्बान अली, जमील अहमद, अनिल यादव, अनुज यादव, परविंदर कुमार, संजीव कुमार यादव, मोनू कुमार, पंडित जी और सचिन यादव सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।
धरना स्थल पर बिजली विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया। इसमें स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पर रोक लगाने, पुराने एनालॉग मीटर बहाल करने और किसानों को सब्सिडी दर पर बिजली उपलब्ध कराने की मांग की गई।