कोतवाल और थानाध्यक्ष ने लिया ट्रांसफर, खाली हुई दो कुर्सियां, दावेदार कई..
जिले के थाना-कोतवालियों में बहुत जल्द फेरबदल की संभावना..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिले के दो थाना-कोतवाली प्रभारियों ने पारिवारिक कारणों से ट्रांसफर लिया है। इनमें लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट और बुग्गावाला थानाध्यक्ष पीडी भट्ट शामिल हैं।

बुग्गावाला से पूर्व भगवानपुर थानाध्यक्ष रहे पीडी भट्ट को रिलीव भी कर दिया गया है।

वहीं, पीएचक्यू से इंस्पेक्टर यशपाल बिष्ट का ट्रांसफर एसटीएफ देहरादून किया गया है। कुल मिलाकर जिले में दो थाना कोतवाली प्रभारियों की कुर्सी खाली हो गई हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पुलिस कप्तान अजय सिंह इन दोनों थाना और कोतवाली में तैनाती देने के साथ ही कई और थाना कोतवालियों में फेरबदल कर सकते हैं।

खराब परफॉर्मेंस देने वाले कई एसओ और इंस्पेक्टर पैदल हो सकते हैं। दरअसल, जिले में कई इंस्पेक्टर चार्ज मिलने के इंतजार में हैं। सूत्र बताते हैं कि इनमें कुछ निरीक्षकों का इंतजार बहुत जल्द खत्म हो सकता है। मलाईदार सिडकुल थाने के बाद अब इनमें कइयों की नजरें लक्सर और बुग्गावाला की ओर टिक गई है।