
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: महिला से दुष्कर्म के मामले में मीडिया को गलत जानकारी देना गंगनहर कोतवाली के प्रभारी को भारी पड़ गया। एसएसपी अजय सिंह ने कोतवाल बीएल भारती को हटा दिया। गंगनहर कोतवाली की कमान अब इंस्पेक्टर मनीष उपाध्याय को सौंपी गई है।

तीन दिन पहले गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया था। स्थानीय पुलिस ने मीडिया को बताया कि महिला कांवड़ मेले में आई थी और उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया है।

शुरुआती जांच में आरोप गलत पाए जाने के बावजूद कोतवाली से सही जानकारी मीडिया को नहीं दी गई। जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हुई और मामला राज्य महिला आयोग तक जा पहुंचा। साथ ही यह भी सामने आया कि कोतवाल का एसएसआई प्रदीप तोमर समेत अपना अधीनस्थों के साथ भी समन्वय ठीक नहीं है। पूर्व में भी समन्वय की कमी और लापरवाही की शिकायतें आला अधिकारियों के कानों तक पहुंची।

इसलिए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करने के साथ ही एसएसपी अजय सिंह ने इस पूरे मामले में जांच बैठा दी थी। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने मामले की छानबीन करते हुए पुलिस कप्तान को रिपोर्ट दी।

जिसके आधार पर एसएसपी अजय सिंह ने देर रात गंगनहर कोतवाली प्रभारी बीएल भारती को हटा दिया और इंस्पेक्टर मनीष उपाध्याय को गंगनहर कोतवाली प्रभारी का जिम्मा सौंपा। इंस्पेक्टर मनीष उपाध्याय करीब डेढ़ साल से जिले में तैनात थे और उन्हें आखिरकार पहला चार्ज अब मिला है।