लेड़ी सिंघम श्वेता चौबे ने अपराधियों की नाक में डाली नकेल, ताबड़तोड़ कार्रवाई से जरायम पेशेवरों में हड़कंप..
अभी तक 27 इनामी दबोचे, 16 जरायम पेशेवरों पर गैंगेस्टर, 29 किलो गांजा बरामद..

पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड: पौड़ी एसएसपी का चार्ज संभालने के बाद ही एक्शन मोड़ में दिख रही लेडी सिंघम श्वेता चौबे ने अपराधियों पर नकेल डालने का काम शुरू कर दिया है।

जिलेभर की पुलिस एसएसपी श्वेता चौबे के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए है, एक के बाद एक कार्रवाई से अपराधिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है। पौड़ी पुलिस ने 16 लोगों पर गैंगस्टर, 27 इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी, 24 नशे के धंधेबाजों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई, 29 किलो गांजा और 612, 86 ग्राम चरस व स्मैक बरामद कर अपराधियों के खिलाफ नजीर पेश की है।

पौड़ी जिले में एसएसपी का चार्ज संभालने के बाद श्वेता चौबे ने जिलेभर की पुलिस को अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है, जिसके चलते सभी थाना-कोतवाली प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में असमाजिक तत्वों पर नकेल कसते हुए सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रहे है।

एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा, आम जनता के सहयोग से अपराध मुक्त पौड़ी का ये अभियान साकार किया जाएगा। उन्होंने बताया पुलिस और आमजन के बीच अच्छे संबंध होंगे, तभी अपराधों पर रोकथाम की जा सकती है, अपराध को खत्म करने के लिए समाज के साथ एक अच्छा रिश्ता कायम करके ही आमजन की समस्याओं को खत्म किया जा सकता है।

उन्होंने बताया साइबर अपराध और नशे के प्रति आमजन और युवाओं को कार्यक्रमों के जरिये जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया पुलिस की प्राथमिकता इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने व आम जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना है।
————————————-
एसएसपी का चार्ज लेने के बाद पुलिस की कार्रवाई…..
16 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई
27 इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी
24 नशे के धंधेबाजों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई
29 किलो गांजा और 612, 86 ग्राम चरस व स्मैक बरामद