पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर जमीन के मालिक के तौर पर करोड़ों का सौदा करने वाले एक गिरोह का रानीपुर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। जमीन मालिक कुर्बान की जगह नकली कुर्बान बनकर 35 लाख रुपये में जमीन की रजिस्ट्री करने वाले आरोपी को भी पुलिस ने धर दबोचा। बाकी आरोपियों को भी पुलिस तलाश कर रही है।
रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि गढ़मीरपुर निवासी कुर्बान ने पिछले दिनों सतीश सैनी आदि के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें कुर्बान ने बताया था कि पूरनपुर गांव में उसकी एक कृषि भूमि है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने कुर्बान बनकर उसकी जमीन बेच डाली। जमीन के दस्तावेजों में उसके फर्जी हस्ताक्षर किए गए और अपनी फोटो का इस्तेमाल कुर्बान के नाम से करते हुए पूरा फर्जीवाड़ा किया है। उसे जब यह पता चला कि किसी व्यक्ति ने कुर्बान बनकर उसकी जमीन बेच दी है तो पैरों तले जमीन खिसक गई। इस मामले की जांच पहले उपनिरीक्षक मेराजुद्दीन कर रहे थे, ट्रांसफर होने के बाद जांच उपनिरीक्षक विकास रावत को सौंपी गई। जांच में अहम सुराग हाथ लगने पर पुलिस ने कुर्बान बनकर उसकी जगह जमीन की रजिस्ट्री करने वाले आरोपी रियाजुद्दीन पुत्र गरीबा निवासी धनपुरा पथरी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि लालच में आकर उसने फेरूपुर पथरी निवासी सतीश सैनी के साथ मिलकर पूरा फर्जीवाड़ा किया था और कागजों में कुर्बान बनकर डायनेक्स कंपनी देहरादून के ओम प्रकाश को 35 लाख रुपए में जमीन बेच दी थी। इसमें गवाह खुद सतीश जैन बना था। रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि जमीन के असल मालिक की जगह फर्जीवाड़ा कर रजिस्ट्री करने वाले आरोपी रियाजुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके साथी सतीश सैनी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फर्जीवाड़े में शामिल अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच भी की जा रही है।
———-
पुलिस टीम
(1)-प्रभारी निरिक्षक कोतवाली रानीपुर-कुन्दन सिह राणा।
(2)-उपनिरीक्षक विकास रावत।
(3)-काँ०-दीप गौड़।
(4)-काँ०-पँकज देवली।
(5)-काँ०-वसीम सी०आई०यू०