भूमाफिया के मंसूबे नाकाम, भेल ने कराई बेशकीमती जमीन की तारबाड़..
लंबे समय से रची जा रही थी भूमि खुर्द-बुर्द करने की साजिश, नगर प्रशासन की मुस्तैदी से हुई बड़ी कार्रवाई..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बेशकीमती संपत्तियों को भूमाफिया से बचाने के लिए भेल नगर प्रशासन का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में भेल नगर प्रशासन ने पुलिस व राजस्व विभाग की मौजूदगी में सेक्टर टू बैरियर के पास अहमदपुर कड़च्छ स्थित भूमि (खसरा संख्या 292) की तारबाड़ कराते हुए सुरक्षित कराया। इस जमीन पर लंबे समय से भूमाफिया की नजर गढ़ी हुई थी। कुछ दिन पहले हथियारबंद लोगों की चहल-कदमी और कर्मचारियोंं को डराने धमकाने की घटना भी सामने आई थी।
जिसका संज्ञान लेते हुए भेल नगर प्रशासक संजय पंवार ने पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों से पत्राचार करते हुए जमीन को भूमाफिया से बचाने की कवायद शुरू की।
एक सयुंक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर जमीन की तारबाड़ कराई। कुल मिलाकर भेल अधिकारियों की मुस्तैदी के चलते भूमाफिया के मंसूबे नाकाम हो गए।
————————————-
खुर्द-बुर्द करने की चल रही थी तैयारी….भेल की इस जमीन को खुर्द-बुर्द करने के लिए कुछ भूमाफिया पूरी पटकथा लिख चुके थे। जमीन की खरीद-फरोख्त के लिए स्थलीय मुआयना और पैमाइश किए जाने की बात भी लगातार सामने आ रही थी।
इससे पहले 19 अक्टूबर 2024 को जब बी.एच.ई.एल. प्रशासन ने भूमि पर तारबाड़ लगाने का प्रयास किया था, तब भारी हंगामे के कारण कार्य रोकना पड़ा था। स्थानीय प्रशासन और बी.एच.ई.एल. नगर प्रशासन विभाग को आशंका थी कि इस भूमि को कभी भी खुर्द बुर्द किया जा सकता है।
इसे देखते हुए विभाग ने इस बार सतर्कता बरतते हुए पुलिस बल और संबंधित लेखपाल की उपस्थिति में तारबाड़ की कार्यवाही कराई गई।
————————————-
भूमाफिया को चेतावनी…बीएचईएल नगर प्रशासक संजय पंवार ने बताया कि संस्थान की भूमि को सुरक्षित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। भेल की किसी भी भूमि पर अतिक्रमण या खुर्द-बुर्द नहीं होने दिया जाएगा। भविष्य में कोई इस प्रकार का दुस्साहस करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कराई जाएगी।