कोर यूनिवर्सिटी में पहुंची आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी, कुलपति प्रोफेसर जे.सी. जैन ने किया स्वागत..

पंच👊नामा
रुड़की: कोर यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में मशहूर आध्यात्मिक और प्रेरक वक्ता जया किशोरी ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों समेत मौजूद तमाम लोगों को मोटिवेशनल स्पीच देकर उन में जोश भर दिया। दरअसल रुड़की के कोर यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मशहूर आध्यात्मिक और प्रेरक वक्ता जया किशोरी ने शिरकत की इस दौरान यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर जे.सी. जैन ने यूनिवर्सिटी पहुंचने पर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक प्रदीप बत्रा, विधायक वीरेंद्र जाति समेत तमाम जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में पहुंची आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी ने प्रेरणादायक भाषण शक्ति के द्वारा मौजूद सभी लोगों में जोश भर दिया।
इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा समेत छात्र-छात्राओं ने जया किशोरी से अपने मन में उठ रहे प्रश्न भी पूछे जिनका उन्होंने जवाब दिया। वहीं देर शाम तक कार्यक्रम चलता रहा जिसे तमाम लोगों ने ध्यानपूर्वक सुना।