पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपहरण करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को जोधपुर से गिरफ्तार कर पीड़िता को बरामद कर लिया। आरोपी कानून का छात्र है। किशोरी के बयानों और मेडिकल के आधार पर मुकदमे में दुष्कर्म की धाराएं भी जोड़ी गई हैं। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, हरिद्वार से अपनी बुआ के घर ज्वालापुर आई एक किशोरी गायब हो गई थी। किशोरी के परिवार ने पांडेयवाला निवासी रोहन पर किशोरी के अपहरण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जबकि उसके पिता सुनील शर्मा सहित परिवार वालों पर भी मिलीभगत के आरोप लगाए गए थे। मामले की जांच उपनिरीक्षक प्रीति ग्वाड़ी को सौंपी गई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश करते हुए जोधपुर राजस्थान में दबिश दी और आरोपी रोहन को गिरफ्तार कर पीड़िता को बरामद कर लिया। ट्रांजिट रिमांड पर हरिद्वार लाने के बाद पीड़िता के बयान दर्ज करते हुए उसका मेडिकल कराया गया। इसी आधार पर दुष्कर्म की धाराएं जोड़ते हुए आरोपी रोहन को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी लॉ का छात्र है, जबकि उसके पिता अधिवक्ता हैं। पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक प्रीति ग्वाड़ी, कांस्टेबल हेमंत पुरोहित शामिल रहे।