
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: धर्मनगरी में अधर्म की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना में सिडकुल क्षेत्र में एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलस गई। गंभीर हालत में उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, दूसरी घटना में हरिद्वार ब्रह्मपुरी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के किनारे पॉलिथीन में एक नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानवरों ने हाथ भी नोंचा हुआ है।
बहादराबाद क्षेत्र के जया मैक्सवेल अस्पताल से सूचना पर सिडकुल कोतवाली प्रभारी नितेश शर्मा महिला उपनिरीक्षक मनीषा नेगी के साथ अस्पताल पहुंचे। जहां आग से झुलसी हुई विवाहिता को भर्ती कराया गया था। विवाहिता की हालत गंभीर होने के कारण तहसीलदार की मौजूदगी में बयान दर्ज किए गए।
पीड़िता के भाई जयप्रकाश निवासी डोईवाला, देहरादून ने तहरीर देकर बताया कि उनकी बहन भारती की शादी 27 अक्टूबर 2024 को ग्राम हेत्तमपुर, रोशनाबाद निवासी आशीष से हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ महीने बाद ही ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे।
मायके पक्ष ने कई बार समझौते की कोशिश की, लेकिन हालात बिगड़ते गए। करीब दो सप्ताह पहले भारती ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसके बाद ससुराल पक्ष का रवैया और भी कठोर हो गया।
आरोप है कि 11 अक्टूबर की शाम ससुरालियों ने पेट्रोल डालकर भारती को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही मायके वाले पहुंचे और पुलिस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया। भारती करीब 80 प्रतिशत तक झुलस चुकी है, फिलहाल देहरादून के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
सिडकुल कोतवाली प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति आशीष और परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, पीड़िता के मायके पक्ष ने घटना की शिकायत राज्य महिला आयोग में भी की।
आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने पुलिस अधिकारियों से बात कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। आयोग को भेजी गई रिपोर्ट में पीड़िता के भाई ने पति आशीष कुमार, ससुर विजय पाल, सास, ननद और जेठ पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का आरोप लगाया है। एसएसआई देवेंद्र तोमर ने बताया कि एफआईआर की प्रति राज्य महिला आयोग को भेज दी गई है और जांच जारी है।
—————————————हरिद्वार के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। ब्रह्मपुरी जिला अस्पताल के पीछे, पोस्ट ऑफिस के पास रेलवे लाइन के किनारे एक प्लास्टिक की पन्नी में नवजात शिशु मिला। राहगीरों ने जब पन्नी को देखा तो अंदर नवजात बच्चे को देखकर सन्न रह गए।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पार्षद सोहित सेठी मौके पर पहुंचे और नवजात को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, चिकित्सकों ने जांच के बाद शिशु को मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरा रोष जताया है और प्रशासन से दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि पोस्टमार्टम करते हुए डीएनए सैंपल सुरक्षित कराया जाएगा। नवजात को फेंकने वालों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की जा रही है।