पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर जर्स कंट्री में सात साल के बालक की स्वीमिंग पूल में डूबकर मौत के मामले में स्विमिंग पूल में सात साल के बच्चे की डूबकर मौत के मामले में पुलिस ने जिम्नास्ट महिला टीचर और प्रबंधन प्रतिनिधि समेत कई कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं इस पूरे मामले पर डीएम ने जांच बैठा दी है। एसडीएम सदर पूरण सिंह राणा से 15 दिन में रिपोर्ट मांगी गई है। वहीं बालक के स्वजनों ने जिम्नास्ट टीचर व एक युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया गया।
पुलिस के मुताबिक, जर्स कंट्री निवासी डॉक्टर अभिषेक का सात साल का बेटा रुद्राक्ष कॉलोनी में ही रोजाना जिमनास्ट सीखने जाता था। एक टीचर कॉलोनी के बच्चों को जिमनास्ट सिखाने आती थी। गुरुवार शाम रुद्राक्ष घर से जिमनास्ट सीखने निकला था। उसी दौरान स्वीमिंग पूल में डूब गया था। अचेत हालत में उसे आनन फानन में भूमानंद अस्पताल ले जाया गया था। जहां डाक्टरों से रुद्राक्ष को मृत घोषित कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने जिमनास्टिक सिखाने वाली महिला से पूछताछ की। शुक्रवार को बालक के स्वजनों ने ज्वालापुर कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। बालक के पिता ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि जिमनास्टिक टीचर प्रियंका व जर्स कंट्री का संचालन करने वाली वर्धमान डेवलपर के प्रतिनिधि दीपक ने उनके बेटे की हत्या की है और उसे हादसे का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही डीएम विनय शंकर पांडेय ने इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी किए है। जिसकी जांच एसडीएम सदर पूरण सिंह राणा करेंगे और डीएम को 15 दिन में अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे।