पंच👊नामा-ब्यूरो, हरिद्वार: दूसरे समुदाय के युवक से शादी करने वाली नवविवाहिता के अपहरण के आरोप में पुलिस ने उसके मायके वालों पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, पुलिस ने नवविवाहिता को कोर्ट में पेश कर उसके बयान दर्ज कराए हैं।
पिरान कलियर क्षेत्र के गांव तेलीवाला निवासी अलग-अलग समुदाय के एक प्रेमी युगल ने कुछ दिन पहले प्रेम विवाह कर लिया था। करीब एक सप्ताह से वह कनखल के गांव पंजनहेड़ी में किराए के मकान में रह रहे थे। सोमवर को नवविवाहिता साबरीन उर्फ सोनिया अपने पति विक्की पुत्र पाल्लू और पति के मौसेरे भाई पवन के साथ किसी काम से जमालपुर की तरफ जा रही थी। रेलवे फाटक के पास नवविवाहिता के मायके वालों ने उन्हें पकड़ लिया और युवती को अपने साथ जबरन ले गए थे। दिनदहाड़े अपहरण की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने कुछ देर में ही सराय क्षेत्र से नवविवाहिता को बरामद कर लिया था।
इस मामले में विक्की के मौसेरे भाई पवन निवासी नूरपुर पंजनहेड़ी ने तहरीर देकर बताया कि उसकी भाभी साबरीन उर्फ सोनिया के मायके वाले सनव्वर, परवेज, शहनवाज व मुन्तियाज पुत्रगण यामीन, अमजद पुत्र मुन्तियाज, नसीर पुत्र शहीद व मुनीर निवासीगण तेलीवाला ने मारपीट कर अपहरण कर लिया। जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच
शुरू कर दी गई है।
——————–