पंच👊नामा-ब्यूरो
दिनेश वर्मा एडवोकेट… हरिद्वार: महंगाई से जब चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है और लोग आशा भरी नजरों से सरकार की तरफ देख रहे हैं, लेकिन कहीं से भी कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। ऐसे समय में हरिद्वार जिला बार संघ ने अधिवक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए खानपान में 30 प्रतिशत की छूट देने की पहल की है। बार संघ ने बाकायदा लिखित तौर पर अधिवक्ताओं को यह जानकारी दी है कि उन्हें अब कचहरी परिसर में चाय, समोसा, ब्रेड पकोड़ा, चावल व पकौड़ी आदि पर 30% की छूट मिलेगी। बार संघ अध्यक्ष सुशील कुमार और सचिव नागेंद्र कुमार सक्सेना अपने विचार विमर्श कर अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए यह फैसला लिया है।
दरअसल कचहरी परिसर में चाय और खानपान की कई दुकानें हैं। अधिवक्ताओं को इन सभी दुकानों पर रियायती दरों से सामान मिलेगा। बार संघ के सचिव नागेंद्र कुमार सक्सेना की ओर से जारी पत्र के अनुसार आम लोगों को 10 रुपये में मिलने वाली चाय अधिवक्ताओं को 7 रुपये में मिलेगी।
समोसा 7 रुपये ब्रेड पकोड़ा 7 रुपये चावल 15 रुपये की हाफ प्लेट और पकौड़ी 140 रुपये प्रति किलो की दर से अधिवक्ताओं को मिलेगी। बढ़ती महंगाई के दौर में इस रियायत पर अधिवक्ताओं ने बार संघ अध्यक्ष सुशील कुमार और सचिव नागेंद्र सक्सेना समेत पूरी टीम की सराहना की है।