पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: मतदाताओं को मदहोश करने के लिए मंगाई जा रही शराब की एक खेप ज्वालापुर पुलिस ने पकड़ ली। कार 64 पेटी देसी शराब बरामद हुई है। हालांकि किसी प्रत्याशी का नाम सामने नहीं आया है। लेकिन यह साफ है कि शराब का इस्तेमाल चुनाव में बांटने के लिए किया जाना था। पुलिस ने फिलहाल गिरफ्तार हुए तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस कप्तान डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब की धरपकड़ के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिस पर ज्वालापुर कोतवाल महेश जोशी ने एसएसआई नितेश शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। मुखबिर से पुख्ता जानकारी हाथ लगने पर एसएसआई नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रेगुलेटर पुल के पास से एक सफेद रंग की कार रोकी। उतरकर भागने का प्रयास कर रहे ड्राइवर को पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया। कार से कुल 64 पेटी देसी शराब बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम हरि शंकर उर्फ छोटू पुत्र किशनलाल निवासी जग्गू घाट लाल मंदिर कॉलोनी ज्वालापुर बताया। पुलिस ने शराब जप्त कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार भी सीज कर दी गई। पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है कि कार्य किसके नाम पर है और शराब कौन मंगा रहा था। पूरी संभावना है कि अवैध शराब के इस जखीरे के तार किसी ना किसी प्रत्याशी से जाकर जुड़ेंगे। वैसे एक प्रत्याशी के नाम की चर्चा जोर शोर से चल रही है। वही ज्वालापुर कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि अवैध शराब की धरपकड़ का कार्य आगे भी जारी रहेगा।
———–
▪️▪️ पुलिस टीम
1 महेश जोशी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर
2- वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितेश शर्मा
3- कांस्टेबल कुलानंद
4- कॉन्स्टेबल पंकज शर्मा
5- कॉन्स्टेबल निर्मल रांगढ़
6- कांस्टेबल जसवीर
7- कॉन्स्टेबल कृष्णा
————————– ———-
25 पेटी देसी शराब पकड़ी..
उधर पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब की रोकथाम के लिए जनपद भर में पुलिस अभियान चला रही है।इस कड़ी में रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने भी अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में 25 पेटी देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी मेनन पुत्र रबिया निवासी डबल फाटक रुड़की का रहने वाला है। पुलिस टीम में एसएसआई दीप कुमार, एसआई रणजीत खनेडा, भीम दत्त, परवीन, नीरज गुलेरिया, अनिल शर्मा, अमित राणा मौजूद रहे।