रुड़की किसान महापंचायत में पहुँचे नेता राकेश टिकैत, सरकार को चेताया..
महापंचायत समाप्त धरना जारी, किसान नेता राकेश टिकैत ने महापंचायत को किया संबोधित, देखिए क्या बोले टिकैत..
पंच👊नामा
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी, रुड़की: पिछले करीब एक माह से अपनी मांगों को लेकर रुड़की तहसील में धरना दे रहे किसानों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत का ऐलान किया गया जिसको लेकर आज रुड़की तहसील के बाहर भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत आयोजित हुई। महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय ने नेता राकेश टिकैत पहुँचे। घण्टों चली महापंचायत को किसान नेताओं ने संबोधित किया, अलग अलग जगहों से आए किसानो ने अपनी अपनी समस्या रखी।
जिसपर राकेश टिकैत किसानों की आवाज को सरकारों तक पहुँचाने का दम भरा, अंत मे रुड़की एएसडीएम महापंचायत में पहुँचे और किसानों को उनकी मांगों के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन दिया।
जिसके बाद राकेश टिकैत ने अपना सम्बोधन किया और धरना जारी रखते हुए महापंचायत का समापन कर दिया गया।
ब्रस्पतिवार को रुड़की तहसील के बाहर मुख्य मार्ग पर भारतीय किसान यूनियन ने महापंचायत की गई। इस महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत पहुँचे।
राकेश टिकैत ने महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि आपदा में दो पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड और हिमाचल में भारी नुकसान हुआ है। भारत सरकार दोनो प्रदेशों को विशेष पैकेज मुहैया कराए।
इसके साथ ही उन्होंने कहा उत्तराखंड प्रदेश सरकार किसानों का एक साल का बिजली का बिल माफ करें, फसलों के बर्बाद होने पर मुआवजा 10 हजार रुपये प्रति बीघा दिया जाए।
उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को सरकारें नजरअंदाज ना करे। वही महापंचायत में रुड़की एएसडीएम विजयनाथ शुक्ला ने पहुँचकर किसानों की मांगों को उच्चाधिकारियों तक पहुँचाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद राकेश टिकैत के आह्वान पर धरना जारी रखने व महापंचायत का समापन करने की घोषणा की गई।
————————————-
“सीपीयू पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप…
महापंचायत में किसानों ने राकेश टिकैत के समक्ष सीपीयू पुलिस (काली वर्दी) द्वारा उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बेवजह चालान काटने की बात रखी, जिसपर राकेश टिकैत ने मंच से बोलते हुए कहा कि यहां पुलिस की दो वर्दी है क्या, ये काली वर्दी वाले लोगों को परेशान न करे।
————————————–
“महापंचायत को लेकर चक्का जाम…..
रुड़की तहसील के बाहर मुख्य मार्ग पर की गई किसान महापंचायत को लेकर किसानों ने एसडीएम चौक पर ट्रेक्टर ट्रॉली लगाकर चक्का जाम किया, जिसको लेकर पुलिस ने यातयात को डावर्ड करते हुए यातायात सुचारू रखा।
