“हरिद्वार के बीएमडीए वी. इंटर कॉलेज में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर..
अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस पर बच्चों को कानूनी जानकारी और निःशुल्क सहायता से अवगत कराया गया..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस के अवसर पर बीएमडीए वी. इंटर कॉलेज भूपतवाला में “एक मुठ्ठी आसमान पर हक हमारा भी तो है” शीर्षक से विधिक साक्षरता और जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। यह आयोजन उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश और जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार की अध्यक्षता में किया गया।
शिविर में सचिव/सिविल जज (सीनियर डिवीजन) ने बच्चों को गरीब, वंचित और असहाय व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सहायता एवं कानूनी जानकारी उपलब्ध कराने की प्रक्रिया और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इसके साथ ही बाल अपराध के संरक्षण से जुड़े महत्वपूर्ण कानून जैसे पॉक्सो अधिनियम, साइबर क्राइम, किशोर न्याय अधिनियम, नालसा हेल्पलाइन (15100), साइबर हेल्पलाइन (1930) और चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) के बारे में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।
शिविर में बाल न्याय क्लब की स्थापना के लिए भी आह्वान किया गया, जिस पर छात्रों और प्रधानाचार्य ने सहमति प्रदान की। कॉलेज की प्रधानाचार्या ने कार्यक्रम का संचालन और सहयोग करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता विकास जैन, एडवोकेट रूहानी साहनी (हाई कोर्ट नैनीताल), डिप्टी एलएडीसी रमन सैनी, कॉलेज की अध्यापिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन नालसा थीम सॉन्ग के साथ किया गया।