“विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विधिक सेवा प्राधिकरण ने बढ़ाई जागरूकता — चोलायल कंपनी सिडकुल में हुआ प्रेरक कार्यक्रम..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर रोशनाबाद सिडकुल स्थित चोलायल कंपनी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार की ओर से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश और जिला जज एवं अध्यक्ष नरेंद्र दत्त के मार्गदर्शन में, सचिव एवं सिविल जज (सीनियर डिवीजन) सिमरनजीत कौर की देखरेख में संपन्न हुआ।
मुख्य वक्ता सुधीर कुमार त्यागी, चीफ (एलएडीसी) ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जरूरतमंदों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करता है और लोगों से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की।
डिप्टी (एलएडीसी) रमन कुमार सैनी ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य लोगों में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाना और तनावमुक्त जीवन की प्रेरणा देना है।
रजिया अख्तर व आदिल अली, असिस्टेंट (एलएडीसी) ने कहा कि स्वस्थ मानसिकता जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाती है। कार्यक्रम के अंत में कंपनी के एचआर मनोज कुमार ने सभी अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर कंपनी के कर्मचारी और पीएलवी अशोक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।