पंच👊नामा
पिरान कलियर: अतिक्रमण हटाने गए लेखपाल के साथ अतिक्रमणकारियों ने धक्का मुक्की करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली, जिसपर लेखपाल ने उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी देते हुए कलियर थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया, और जांच शुरू कर दी। दरअसल पिरान कलियर स्थित दरगाह साबिर पाक के उर्स/मेले के मद्देनजर रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा के निर्देश पर लेखपाल अनुज यादव और नगरपंचायत पिरान कलियर टीम दरगाह इमाम साहब बुलंद दरवाजे से अतिक्रमण हटाने पहुँची थी।
जब टीम ने अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा तो उन्होंने टीम के साथ धक्का मुक्की और गालीगलौच शुरू कर दी, इतना ही नही अतिक्रमणकारियों ने लेखपाल को जान से मारने तक कि धमकी भी दी।
जिसपर लेखपाल ने पूरे घटनाक्रम से रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को अवगत कराते हुए कलियर थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया लेखपाल अनुज यादव की तहरीर के आधार पर सुलेमान और अब्दुल्ला निवासी पिरान कलियर के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा डालना, गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, मामले की जांच शुरू कर दी गई है।