हरिद्वार

जंगल में सेल्फी ले रहे युवक पर झपटा तेंदुआ, दो दिन रहना पड़ा जंगल में…

डिस्क्वरी स्टाइल में लकड़ी जलाकर धुंए से मांगी मदद, पुलिस ने किया रेस्क्यू...

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: लोकेशन खूबसूरत हो और हाथ में एंड्रायड मोबाइल हो तो हर किसी का सेल्फी लेने का मन करता है। लेकिन सेल्फी के शौकीन बिजनौर के एक युवक को एक अदद सेल्फी के चक्कर में जान के लाले पड़ गए। युवक पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया। जैसे-तैसे जान बचाकर भागने के बाद युवक दो दिन तक नीलधारा और गंगा की मुख्य धारा के बीच जंगल में फंसा रहा। शनिवार को पुलिस ने रेस्क्यू आप्रेशन कर युवक को बचाया।


पुलिस के मुताबिक, बिजनौर क्षेत्र के नागलसोती के गांव हरचंदपुर निवासी अनुराग ऋषिकेश में गुब्बारों की डेकोरेशन का काम करता है। गुरुवार को युवक अपने घर बिजनौर चीला के रास्ते से जा रहा था। चीला में पहुंचने पर युवक सेल्फी ले रहा था। इस बीच उस पर तेंदुए ने हमला कर दिया। जिससे वह गंगा में कूद गया और उसका मोबाइल भी पानी में गिर गया। वह दो दिन तक गंगा की मुख्य धारा व नीलगंगा के बीच फंसा रहा। शनिवार को युवक ने डिस्कवरी चैनल पर दिए जाने वाले मशहूर कार्यक्रम मैन वर्सेज वाइल्ड की तर्ज पर जंगल से लकड़ी इकठ्ठी कर आग जलाते हुए धुआं किया। जगल से धुंआ उठता देख स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर सप्तऋषि पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण रावत आनन-फानन में अपनी टीम के साथ शदाणी घाट पर पहुंचे और जल पुलिस को बुलाया। इसके बाद एक टीम गंगा की मुख्य धारा को पार कर नीलधारा के करीब जंगल में पहुंची, जहां धुआं उठ रहा था। सामने पुलिस को देख युवक की जान में जान आ गई। युवक ने पूछताछ में बताया कि वह दो दिन से जंगल में फंसा हुआ था। रात के समय पेड़ पर रहकर किसी तरह से उसने जंगली जानवरों से अपनी जान बचाई। नदी में गिरने के कारण वह नीलधारा व गंगा की मुख्य धारा के बीच फंस गया था। उसने जान बचाने के लिए चौकी प्रभारी प्रवीण रावत और पूरी पुलिस टीम का आभार जताया। वहीं, आला अधिकारियों ने भी पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है। गनीमत रही कि युवक ने धुंए से अपनी मौजूदगी बताई और पुलिस ने बिना देर गंवाए उसे रेस्क्यू कर लिया, नहीं तो उसका जीवन खतरे से घिरा हुआ था। वह या तो भूख प्यास से दम तोड़ देता या फिर खतरनाक जानवरों का निवाला बन जाता। चौकी प्रभारी प्रवीण रावत की तत्परता से युवक की जान बची।
———————

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!