
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंच👊नामा..✍️(रुड़की)
———————————-
पुलिस अधिकारियों के साथ की अभद्रता…
रूड़की: सार्वजनिक स्थान पर खुलेआम शराब का सेवन कर रहे कुछ युवकों को जब पुलिस अधिकारियों ने ऐसा करने को मना किया तो उन्होंने अधिकारियों के साथ अभद्रता कर डाली, जिसके बाद पुलिस सभी को थाने ले आई, जहां 81 पुलिस एक्ट में चालान की कार्रवाई करते हुए सख्त हिदायत देते हुए उन्हें छोड़ दिया गया।
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बीती रात कुछ युवक सड़क पर शराब का सेवन कर रहे थे, आरोप है कि युवकों ने कार के ऊपर शराब की बोतले रखी थी और सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर रहे थे, तभी वहां से गुजर रहे कुछ पुलिस अधिकारियों ने उनको ऐसा करने से मना किया, जिसपर युवक भड़क उठे और अधिकारियों से अभद्रता कर डाली, सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और सभी युवकों को कोतवाली ले आई, युवकों से पूछताछ के बाद माफी मांगने पर उनका 81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया और सख़्त हिसायत देते हुए उन्हें छोड़ दिया।
—————————————-
दीपावली पर चोरों ने निकाला दिवाला…
रूड़की: दीपावली पर बिजनौर स्थित अपने गांव जाकर दीपावली मनाना एक परिवार को उस समय महंगा पड गया, जब पीछे से चोरों ने आकर उनके बन्द पड़े मकान से लाखों रूपये के जेवरों पर हाथ साफ कर डाला। पीडित परिवार ने चोरी की बाबत पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामला कोतवाली सिविल लाइन के मौहल्ला न्यू आदर्शनगर का है। वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार ने बताया कि 2 दिन पहले कुलवीर सिंह बिजनौर स्थित अपने पैतृक गांव में दीपावली मनाने के लिये सपरिवार गया हुआ था। आज सुबह जब वह वापस अपने घर पहुॅचा तो उसके मकान का ताला टूटा हुआ था और मकान से लाखों रूपये मूल्य के सोने के जेवर गायब थे। पुलिस इस चोरी की घटना के मद्देनजर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
—————————————-
विदेश गया था पूर्व सैनिक देहरादून से मिला….
रूड़की: लापता पूर्व सैनिक को आज सविर्लांस की मदद से पुलिस ने 2 साल बाद बरामद कर लिया, जिसके बाद कानूनी लिखा पढी करके उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। मामला कोतवाली रूडकी के मौहल्ला आदर्श शिवाजी नगर का है। घटना की बाबत प्रशिक्षु पुलिस क्षेत्राधिकारी अंकित कंडारी ने बताया कि पिछले दिनों महिला पावर्ती ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि उसका पति भूतपूर्व सैनिक प्रताप सिंह 2 साल पहले घर से विदेश में नौकरी के लिए निकला था। इस दौरान उसके बैंक खाते में हर महीने कुछ न कुछ रकम किसी के द्वारा जमा की जा रही थी, लेकिन महिला की पति से मोबाईल पर बात नहीं हो पा रही थी। जिसको लेकर महिला ने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने जब सविर्लांस के माध्यम से प्रताप सिंह की तलाश की थी, तो उसकी लोकेशन देहरादून की मिली। पुलिस ने बीती रात प्रताप सिंह को मौहल्ला चन्द्रबनी सेवला देहरादून से बरामद कर उसकी पत्नि पावर्ती के सुपुर्द कर दिया।