देहरादून

“पुलिस लाइन में “दीपों की रौशनी और करवा चौथ का उल्लास, सीएम की पत्नी गीता धामी ने बढ़ाया उत्साह..

महिलाओं ने गढ़वाली और कुमाऊंनी लोकनृत्य, पारंपरिक गीत और आकर्षक रैंप वॉक कर दिखाई प्रतिभा..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: दीपावली और करवाचौथ का पर्व इस बार देहरादून पुलिस लाइन में अलग ही रंग में नजर आया। पुलिस परिवार की महिलाओं के उत्साहवर्धन के लिए आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में पूरे माहौल में दीपों की जगमगाहट और पारंपरिक गीत-संगीत की गूंज रही।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीएम धामी की पत्नी गीता धामी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद महिलाओं ने स्वागत गीत, गढ़वाली और कुमाऊंनी लोकनृत्य, पारंपरिक गीत और आकर्षक रैंप वॉक जैसी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। पुलिस परिवार की अध्यक्षा गौरी सेठ ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।दीपावली और करवाचौथ की थीम पर सजाए गए स्टॉल और प्रदर्शनी ने कार्यक्रम को खास बना दिया। महिलाओं द्वारा स्वयं तैयार की गई सजावटी वस्तुओं और पारंपरिक सामग्री की प्रदर्शनी को मुख्य अतिथि ने सराहा। उन्होंने मेहंदी लगवाकर और प्रतिभागियों से बातचीत कर महिलाओं का मनोबल भी बढ़ाया।अपने संबोधन में गीता धामी ने महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर देते हुए कहा कि पुलिस विभाग की कठिन जिम्मेदारियों के बीच भी पुलिस परिवार की महिलाएं जिस समर्पण और संतुलन के साथ अपने घर और समाज की जिम्मेदारियां निभा रही हैं, वह सराहनीय है। उन्होंने पुलिस परिवार की महिलाओं को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।कार्यक्रम में गौरी सेठ, आईजी विम्मी सचदेवा, डीआईजी निवेदिता कुकरेती, अनु राजीव स्वरूप, दीपाली भरणे, शीबा, रूबी तबस्सुम, कमला नपच्याल, सोनू मीणा, लता रावत, दीपाली अजय सिंह सहित पुलिस परिवार की अनेक महिलाएं मौजूद रहीं।कार्यक्रम के अंत में पुलिस परिवार की महिलाओं को सम्मानित किया गया और सामूहिक दीप प्रज्वलन के साथ दीपावली व करवाचौथ का उल्लास मनाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!