हरिद्वार

“लाइट्स, कैमरा, एक्शन.! हॉलीवुड फिल्म ‘शेष’ की शूटिंग से रुड़की शहर बनेगा इंटरनेशनल सिनेमा का नया केंद्र..!

खबर को सुनें

पंच👊नामा
रुड़की: उत्तराखंड का ऐतिहासिक और शिक्षानगरी के रूप में पहचाना जाने वाला रुड़की शहर अब एक नए और रोमांचक अध्याय का साक्षी बनने जा रहा है। जल्द ही यहां हॉलीवुड फीचर फिल्म ‘शेष’ की शूटिंग शुरू होने वाली है, जिससे रुड़की पहली बार अंतरराष्ट्रीय सिनेमा के नक्शे पर एक अहम स्थान हासिल करेगा। इस फिल्म की प्रमुख शूटिंग रुड़की-हरिद्वार रोड स्थित भव्य और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर ‘The Manor Resort’ में की जाएगी।इस अंतरराष्ट्रीय फिल्म प्रोजेक्ट को रुड़की तक लाने में गैलेक्सी इवेंट्स के फाउंडर, मशहूर इवेंट प्लानर और सेलिब्रिटी मैनेजर कुंवर शाहिद की अहम भूमिका रही है। उनके अनुभव, नेटवर्क और पेशेवर कार्यशैली के चलते फिल्म की कास्टिंग, डायरेक्शन सपोर्ट, यूनिट प्रोडक्शन, हॉस्पिटैलिटी, शूटिंग लोकेशन मैनेजमेंट और स्थानीय कोऑर्डिनेशन जैसी ज़िम्मेदारियां उनकी कंपनी ‘गैलेक्सी इवेंट्स’ को सौंपी गई हैं।फिल्म ‘शेष’ में बॉलीवुड के मंझे हुए अभिनेता बृजेंद्र काला (मुंबई) और पंजाबी सिनेमा की चर्चित कलाकार रुपिंदर रूपी जैसे बड़े नाम मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। इनके साथ कई अन्य अनुभवी और उभरते कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं।इस फिल्म के लेखक और निर्देशक रविंद्र एस वर्मा, जो अमेरिका के अटलांटा के निवासी हैं, अपनी डेब्यू फीचर फिल्म ‘शेष’ के माध्यम से भारतीय जड़ों से जुड़ी एक गहरी और संवेदनशील कहानी दर्शकों तक पहुंचाना चाहते हैं। फिल्म की कहानी उन लाखों भारतीयों की ज़िंदगी से प्रेरित है, जो बेहतर भविष्य और रोज़गार की तलाश में भारत छोड़कर अमेरिका जैसे देशों में बस जाते हैं, लेकिन अपने पीछे परिवार, रिश्ते और भावनात्मक जुड़ाव छोड़ जाते हैं।‘शेष’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि उन परिवारों की पीड़ा, उम्मीद, संघर्ष और भावनाओं की जीवंत प्रस्तुति है, जो अपनों से दूर रहकर भी हर दिन उनके लिए जीते हैं। फिल्म में प्रवासी जीवन की सच्चाइयों, टूटते-जुड़ते रिश्तों और भावनात्मक खालीपन को बेहद संवेदनशील तरीके से दर्शाया गया है।फिल्म का एक बड़ा हिस्सा पहले ही अमेरिका के अटलांटा, ग्रीनविले, एथेंस और ऑगस्टा जैसे शहरों में शूट किया जा चुका है। शेष कहानी को फिल्माने के लिए निर्देशक ने भारत में ऐसे शहर की तलाश की, जहां परंपरा, संस्कृति, इतिहास और प्राकृतिक सौंदर्य का सुंदर संगम हो — और इसी तलाश में उनका चयन रुड़की पर आकर ठहरा।लोकेशन चयन को लेकर निर्देशक रविंद्र एस वर्मा ने बताया कि The Manor Resort का शांत वातावरण और प्राकृतिक लोकेशन फिल्म की भावनात्मक थीम के साथ पूरी तरह मेल खाती है। इसके अलावा फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण दृश्य हरिद्वार और देहरादून के चुनिंदा इलाकों में भी फिल्माए जाएंगे, जिससे उत्तराखंड की खूबसूरती अंतरराष्ट्रीय दर्शकों तक पहुंचेगी।गैलेक्सी इवेंट्स के फाउंडर कुंवर शाहिद इससे पहले भी अनिल शर्मा निर्देशित ‘जीनियस’, कश्मीरा शाह निर्देशित ‘मरने भी दो यारों’ और ब्लॉकबस्टर ‘ग़दर 2’ जैसी चर्चित फिल्मों से जुड़े रह चुके हैं। हालांकि, एक अंतरराष्ट्रीय हॉलीवुड प्रोजेक्ट को रुड़की जैसे शहर में लाना उनके करियर की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।कुंवर शाहिद ने बताया कि इस प्रोजेक्ट से जुड़ना उनके और उनकी पूरी टीम के लिए गर्व और सम्मान की बात है। शूटिंग से संबंधित सभी आवश्यक सरकारी परमिशन, लोकेशन रेकी, प्रोडक्शन प्लानिंग और लॉजिस्टिक जैसी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। फिल्म का मुहूर्त शूट 3 जनवरी को किया जाएगा, जबकि 20 जनवरी तक शूटिंग पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है।इस पूरे प्रोजेक्ट को सफल बनाने में गैलेक्सी इवेंट्स की समर्पित टीम — हैदर उर्फ आसिफ, बिलाल, देवेंद्र वर्मा, विक्रांत कश्यप, राशिद अहमद, प्रवेज़ आलम सहित कई सदस्य — पिछले एक महीने से दिन-रात मेहनत कर रहे है। हॉलीवुड फिल्म ‘शेष’ की शूटिंग न केवल रुड़की शहर के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह उत्तराखंड को एक उभरते हुए फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में भी स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!