अपराधराजनीतिहरिद्वार

आश्रम से पकड़ी शराब, गिरफ्तार मैनेजर ने बताए मदन कौशिक की टीम के नाम…

हरिद्वार में आश्रम जैसी पवित्र जगह पर पकड़ी शराब, अब किस मुंह से कहेगी भाजपा कि नशा राजनीतिक मुद्दा नहीं..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: चुनावी मौसम में शराब पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। लेकिन अब तो हद हो गई। आबकारी विभाग की एक टीम ने बुधवार देर रात उत्तरी हरिद्वार के गोकर्ण धाम में छापा मारकर 26 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ ली। आश्रम मैनेजर बताए जा रहे एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। शुरुआती पड़ताल में भाजपा कनेक्शन निकल कर सामने आया है। पूछताछ में आरोपी यशपाल ने बताया है कि अंकुश भाटिया ने आश्रम में शराब रखवाई थी। जबकि मोहित भी आया है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि अंकुश भाटिया न सिर्फ भाजपा से जुड़ा है, बल्कि मदन कौशिक के कार्यक्रमों में उनके इर्द-गिर्द रहता है। जबकि मोहित की पहचान शहर में मदन कौशिक के पीआरओ के रूप में है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि धर्मनगरी में आश्रम जैसी पवित्र संस्था को भी शराब छिपाने का अड्डा बना दिया गया, अब भाजपा किस मुंह से यह कहेगी कि हरिद्वार में नशा राजनीतिक मुद्दा नहीं है।

सोशल मीडिया पर सत्य खबर चैनल की यह रिपोर्ट बहुत तेजी के साथ वायरल हो रही है। पहले कनखल में भाजपा नेता के फ्लैट से शराब की खेप पकड़ा जाना और अब आश्रम में पकड़ी गई शराब के पीछे मदन कौशिक की टीम का नाम आने से सोशल मीडिया पर कांग्रेसियों और आम लोगों ने इस मुद्दे पर भाजपा को निशाने पर ले लिया है। कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने आरोप लगाया कि वह पहले से इस बात को कहते आ रहे हैं कि मदन कौशिक और उनके लोग शराब और धनबल के आधार पर चुनाव प्रभावित करना चाहते हैं। अवैध शराब के साथ लगातार भाजपा का जुड़ाव सामने आ रहा है। इस पर भाजपा को शहर की जनता के सामने जवाब देना चाहिए कि भाजपा धर्मनगरी हरिद्वार को क्या बनाना चाहती है। साथ ही चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके। वहीं, कार्रवाई के बारे में जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा ने बताया कि गोकर्ण धाम से 26 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए आरोपी यशपाल निवासी गोकर्ण धाम भूपतवाला हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया है।

सीएम बनते ही इस धाम में आये थे त्रिवेंद्र….
हरिद्वार: शराब के साथ-साथ आश्रम का भी भाजपा कनेक्शन निकल कर सामने आ रहा है। वरिष्ठ पत्रकार रत्नमणि डोभाल बताते हैं कि 2017 में मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद त्रिवेंद्र रावत हरिद्वार में पहली बार गौकर्ण धाम में ही पधारे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!