पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एक जमाना था, जब शराब तस्कर स्कूटी, लोडर आदि में शराब की तस्करी करते थे। अब लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल शराब तस्करी में होने लगा है। कनखल पुलिस ने वीआईपी नंबर वाली स्कॉर्पियो कार में शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है। इंस्पेक्टर कनखल अमरचंद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर 22 पेटी देशी शराब बरामद की हैं। खास बात यह है कि हरिद्वार में अवैध शराब के धंधे की मशहूर व पुलिस और आबकारी विभाग के कुछ कर्मचारियों की लाडली जोड़ी में से एक धंधेबाज का नाम भी पुलिस ने उजागर किया है। कुल तीन आरोपियों को नामजद करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।वहीं, पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने तीनों की गिरफ्तारी के निर्देश देने के साथ ही वीआईपी नंबर वाली गाड़ियों की चेकिंग के निर्देश भी पुलिस को दिए हैं। ऐसी गाड़ियां अब हरिद्वार पुलिस के राडार पर आ गई हैं।
—————————————-
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत जिले भर की पुलिस को अभियान चलाकर नशे के धंधेबाजों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इंस्पेक्टर कनखल अमर चंद्र शर्मा को सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो कार सुल्तानपुर की तरफ से आ रही है, उसमें भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है। जिस पर पुलिस टीम ने जगजीतपुर पुलिस चौकी पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो रोक लिया गया। तलाशी लेने पर 22 पेटी शराब बरामद हुई। पकड़े गए आरोपित ने पूछताछ में शकील निवासी हाजी वाली मस्जिद नैनपुर सुल्तानपुर लक्सर बताया। आरोपी ने पूछताछ में शराब के धंधेबाज प्रमोद जायसवाल निवासी हरिद्वार, बृजेश और वसीम निवासीगण सुल्तानपुर हरिद्वार बताए। एसएसपी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया गया है। जबकि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर कनखल अमर चंद्र शर्मा, जगजीतपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर, कांस्टेबल सत्येंद्र रावत, पप्पू कश्यप, होमगार्ड प्रवीण कुमार शामिल रहे।