उत्तराखंड

सस्पेंड हुए दारोगाओं की लिस्ट जारी, हरिद्वार से भी एक शामिल..

नकल मामले में पीएचक्यू से जारी हुए हैं सस्पेंड करने के आदेश

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: साल 2015 में दरोगा भर्ती नकल मामले में सस्पेंड हुए 20 दारोगाओं की सूची वायरल हो गई है। इनमें फिलहाल एक दारोगा हरिद्वार में तैनात है और चौकी प्रभारी है। बाकी प्रदेश के अन्य जिलों में तैनात हैं। लेकिन कार्रवाई होने से बाकी दारोगाओं की धड़कनें भी बढ़ी हुई हैं।

फाइल फोटो

पिछले दिनों यूकेएसएससी भर्ती घोटाला सामने आने के बाद एसटीएफ की पूछताछ में नकल माफिया हाकम सिंह ने कई पुराने पन्ने खोल कर रख दिए थे।

फाइल फोटो:हाकम सिंह

हाकम ने बताया था कि उसमें 2015 में दारोगा भर्ती में भी नकल कराई थी। हाकम के इस खुलासे से प्रदेशभर के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर दारोगा भर्ती की विजिलेंस जांच कराई जा रही थी। शुरुआती जांच में नकल के साक्ष्य मिलने पर 20 उपनिरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। उनकी लिस्ट संबंधित जिलों को भेजी गई है।

फाइल फोटो

लिस्ट में उप निरीक्षकों को नियुक्ति जनपद के आधार पर चिन्हित किया गया है। जिसमें उधमसिंहनगर से भर्ती होने वाले दीपक कौशिक अर्जुन सिंह बीना चमोला जगत सिंह हरीश महल लोकेश और संतोषी शामिल हैं। जबकि नैनीताल से नीरज चौहान आरती पोखरियाल पेमा कोरगा, भावना बिष्ट, देहरादून से ओमबीर प्रवेश रावत राजनारायण जैनेंद्र राणा निखिलेश बिष्ट, पौड़ी से सबसे कम एक पुष्पेंद्र, चमोली से गगन मैठाणी चंपावत से तेज कुमार और एसडीआरएफ से मोहित प्रावधान शामिल हैं। इनमें उपनिरीक्षक गगन मैठाणी हरिद्वार जिले में तैनात हैं और कुछ दिन से शहर कोतवाली की सप्तऋषि चौकी प्रभारी के तौर पर तैनात है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!