पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर में क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के परिसर में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मॉडल प्रदर्शित करते हुए अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। मॉडल में बच्चों की प्रतिभा के साथ-साथ स्कूल का विजन भी साफ नजर आया। अतिथियों और दर्शकों ने मॉडल की तारीख करते हुए नन्हे वैज्ञानिकों का दिल खोलकर उत्साहवर्द्धन किया और आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन की सराहना की।प्रदर्शनी के दौरान स्कूल प्रबंधक रिजवान अहमद ने कहा कि इतिहास से हम सीखते हैं। विज्ञान से जीवन को आसान बनाते हैं और मानव जीवन को भविष्य में और सुविधापूर्ण व आसान बनाने के लिए शोध किए जाते हैं। छात्र-छात्राओं का इतिहास, वर्तमान और भविष्य को लेकर ज्ञानवर्द्धन के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जिसमें पाषाण काल, हड़प्पा सभ्यता इत्यादि से लेकर वर्तमान समय को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग, सोलर सिस्टम की उपयोगिता दर्शायी गई। साथ ही भविष्य की चिंताओं को देखते हुए जल संरक्षण व रिसाइक्लिंग, विभिन्न प्रदूषणों से बचाव के तरीके भी सुझाए गए। सभी मॉडल में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। रिजवान अहमद ने कहा कि आश्चर्यचकित कर देने वाली प्रतिभा देखकर भारत के सुखद व सफल भविष्य की उम्मीद अब निश्चितता में बदल गई है। प्रदर्शनी में सभी ने अपना शत-प्रतिशत योगदान दिया है। बताया कि प्रदर्शनी के सफल आयोजन में प्रधानाध्यापक, उप-प्रधानाध्यापक, शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सहयोग दिया।