
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: एलआईयू हरिद्वार में तैनात एक कर्मचारी की गुंडागर्दी से रायवाला का खांड गांव नंबर एक सहम गया है। आरोप है कि मामूली विवाद में उसने रिटायर्ड दारोगा राकेश खंडूरी के बेटे पर ईंट से हमला कर नाक तोड़ डाली और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़ित की तहरीर पर रायवाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।खांड गांव निवासी राकेश खंडूरी रिटायर्ड दारोगा हैं, कुछ महीने पहले ही वह एसपी सिटी हरिद्वार के पेशकार रहते हुए सेवानिवृत हुए हैं। उन्होंने रायवाला थाने में तहरीर देकर बताया कि शनिवार सुबह उनका बेटा विकास खंडूरी मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था। रास्ते में मोहल्ले में रहने वाला प्रवीण कुमार मिला, जो एलआईयू हरिद्वार में नियुक्त है।
विकास ने उसे समझाया कि मकान की छत पर रखी वाशिंग मशीन का गंदा पानी सीधे सड़क पर आ रहा है, जिससे राहगीरों को फिसलने का खतरा रहता है। यह सुनते ही प्रवीण भड़क गया और गालियां बकते हुए विकास पर टूट पड़ा। उसने लात-घूंसों से पीटा और जान से मारने की नीयत से ईंट उठाकर उसके सिर पर दे मारी। बचाव में हाथ लगाने पर ईंट सीधा मुंह और नाक पर लगी, जिससे विकास लहूलुहान हो गया।
खून लगातार बहता देख आसपास के लोग दौड़े और घायल को बचाया। इसी दौरान प्रवीण जाते-जाते धमकी देकर गया कि वह विकास को जिंदा नहीं छोड़ेगा। मोहल्ले वालों का कहना है कि प्रवीण का रवैया शुरू से ही झगड़ालू रहा है और वह आए दिन लोगों से भिड़ता रहता है। गली में रहने वाले तकरीबन सभी परिवार उससे परेशान हैं।
पड़ोसियों ने थाने पहुंचकर पुलिस को इस बारे में जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की। घटना में घायल विकास को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। वहां से मिली मेडिकल रिपोर्ट और एक्स-रे रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गई है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक कुशाल सिंह रावत को सौंपी है।
——————————
भलाई के बदले लड़ाई…..आरोपी एलआईयू कर्मचारी का घर बनवाने में रिटायर्ड दारोगा राकेश खंडूरी ने ही सबसे ज्यादा मदद की है। मगर इस भलाई का बदला उन्हें बेटे पर हमले के रूप में मिला है। इसलिए भी पूरे क्षेत्र में यह है मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, अनुशासित बल का हिस्सा होने के बावजूद आरोपी का सरेआम मारपीट और हमला करने का यह आचरण पुलिस की छवि पर दाग लगने जैसा है।