“देहरादून तबादला होने पर हरिद्वार से रवाना हुए एलआईयू इंस्पेक्टर नीरज यादव, शानदार रहा कार्यकाल..
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल सहित पुलिस अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं, कहा, पेशेवर दक्षता और टीम भावना के लिए रहेंगे याद, (देखें वीडियो)..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार। पुलिस मुख्यालय से जारी तबादला आदेश के बाद एलआईयू इंस्पेक्टर नीरज यादव का स्थानांतरण हरिद्वार से देहरादून हेडक्वार्टर कर दिया गया है। शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में उनके सम्मान में विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस मौके पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने नीरज यादव को भावनात्मक विदाई दी। सभी ने उनके शांत स्वभाव, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि इंस्पेक्टर नीरज यादव ने हरिद्वार में रहते हुए संवेदनशील सूचनाओं के संकलन और विश्लेषण में बेहतरीन कार्य किया। उन्होंने हमेशा टीमवर्क को प्राथमिकता दी और अपने अनुभव से एलआईयू इकाई को मजबूत बनाया।
अन्य अधिकारियों ने भी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनका हरिद्वार कार्यकाल व्यावसायिक दक्षता और पारदर्शी कार्यशैली का उदाहरण रहा।
कार्यक्रम के अंत में एलआईयू निरीक्षक नीरज यादव ने सभी अधिकारियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हरिद्वार में बिताया गया समय उनके जीवन का यादगार अध्याय रहेगा और यहां की पुलिस टीम ने हमेशा उन्हें परिवार जैसा सहयोग दिया। इस मौके पर एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा एसपी सिटी पंकज गैरोला सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।