हरिद्वार

संत महापुरुषों का जीवन, सामाजिक कार्यों को समर्पित: स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती..

धूमधाम से मनाया गया साधना कुटीर का छठा वार्षिकोत्सव..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तरी हरिद्वार स्थित श्यामलोक कॉलोनी में श्री ब्रह्मानंद सरस्वती साधना कुटीर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर संत सम्मेलन का शुभारंभ सद्गुरु ब्रह्मानंद सरस्वती श्री रामक्षेत्र महासंस्थान नित्यानंद नगर कर्नाटक सहित अन्य संतगणों की मौजूदगी में किया गया। संत सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती ने कहा कि संत महापुरुषों का जीवन सामाजिक कार्यों को समर्पित होता है। समाज सेवा के क्षेत्र में अखाड़ों और आश्रमों ने हमेशा से बढ़-चढ़कर सहयोग कर सेवा की है। साधना कुटीर भी समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि देशभर में कर्नाटक से लेकर हरिद्वार तक धर्म की पताका फहराते हुए सनातन धर्म को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है। श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वती ने कहां की श्रीराम क्षेत्र महासंस्थान नित्यानंद नगर कर्नाटक की साधना कुटीर समाज सेवा के क्षेत्र में समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा प्रशंसनीय कार्य करती आई है। डॉ मुक्तानंद ने कहा कि संतों का जीवन हमेशा भक्तों के कल्याण को समर्पित होता है। महामंडलेश्वर ललितानंद गिरी ने कहा कि साधना कुटीर हमेशा से भक्त कल्याण और समाज सेवा के लिए कार्य करता आया है। श्रीमहंत देवानंद सरस्वती ने कहा कि कोरोना के चलते बीते दो सालों से साधना कुटीर का वार्षिकोत्सव नहीं मनाया जा सका था। अब कोरोना समाप्त होने के बाद इस साल धूमधाम से वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया है। संचालन श्री गौरी शंकर मोहता व अध्यक्षता स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने की। इस अवसर पर महामण्डलेश्वर स्वामी रामेश्वरानन्द सरस्वती महाराज, महामण्डलेश्वर स्वामी ललितानन्द गिरि महाराज, जयराम पीठाधीश्वर ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी महाराज, श्रीमहन्त देवानन्द सरस्वती महाराज, श्रीमहन्त महेश पुरी महाराज, श्रीमहन्त इन्द्रानन्द सरस्वती महाराज, डॉ० स्वामी मुक्तानन्द पुरी महाराज, महन्त सहजानन्द सरस्वती, महन्त माधवानन्द सरस्वती,महंत केशव दास, मंकाल वैद्य पूर्व विधायक, भटकल कर्नाटक, गोविन्द नायक अध्यक्ष कर्नाटक राज्य पश्चिम घाट ट्रस्टी भगवती प्रसाद बिहानी, कमल पारिख, कृष्णनप्प गुड़िगार, जितेश कुमार, किरण कुमार, गणेश गौड़ा, पुरुषा सालियान, ऑटो गंगाधर, गुरुमूर्ति गुरु, तुका राम सालियान, रविंद्र पुजारी, नरेंद्र पाटीदार, सावित्री रंगा रेड्डी, पार्षद अनिल मिश्रा, पार्षद सुनीता शर्मा, विदित शर्मा, गीता कुटीर आश्रम के प्रबंधक शिव दास दूबे आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!