पंच👊नामा-ब्यूरो, हरिद्वार – हरिद्वार की रानीपुर विधानसभा में गली निर्माण को लेकर राजनीति तेज हो गई है। गणपति धाम फेस 2 में एक गली निर्माण को लेकर विधायक आदेश चौहान के समर्थन में नारेबाजी की गई। समर्थन में आये लोगो का कहना है कि उनकी गली का निर्माण होने वाला था लेकिन कुछ लोगो ने राजनीतिक द्वेष के चलते बीते रविवार को विधायक आदेश चौहान के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले लोगो मे कोई भी इस गली का निवासी नही था। उन्होंने बाहर के लोगो को एकत्रित कर विधायक आदेश चौहान की छवि को खराब करने का प्रयास किया है।
स्थानीय निवासी ममता और सुनीता ने कहा कि उन्हें तो अपनी गली की सड़क निर्माण से मतलब है, किसी धरने प्रदर्शन से उन्हें कोई लेना देना नही है। गली में सीवेज लाइन पड़नी है जिस कारण यहाँ सड़क नही बन पाई है। विधायक के आश्वासन के बाद उन्हें पूरा यकीन है कि यहाँ जल्द ही सड़क का निर्माण हो जाएगा। सोमवीर सिंह राठी और बसंत सैनी ने आरोप लगाया कि कुछ लोगो ने यहाँ धरना प्रदर्शन के नाम पर अभद्रता की। वो चाहते है कि गली में सड़क से पहले सीवेज लाइन पड़ जाए इसलिए यहाँ सड़क का निर्माण नही हो पाया लेकिन राजनीति चमकाने के चक्कर मे कुछ लोग बेवजह की राजनीति कर रहे है।
गौरतलब है कि रविवार को रानीपुर विधानसभा में कुछ लोगो ने इस गली के निर्माण की मांग को लेकर विधायक आदेश चौहान के खिलाफ धरना दिया था लेकिन अब इसी गली के कुछ लोग विधायक के समर्थन में उतर आए है और ये सब लोग धरना देने वालो पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे है।