हरिद्वार
“ऑपरेशन रिकवरी के तहत 3.36 लाख के खोए मोबाइल फोन लौटाए, लोगों के खिले चेहरे..
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में लक्सर पुलिस को मिली सफलता..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के दिशा-निर्देश पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन रिकवरी” अभियान का सकारात्मक असर लगातार देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में लक्सर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए खोए हुए 14 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए। इनकी बाजार कीमत लगभग 3 लाख 36 हजार रुपये आंकी गई है।
सीईआईआर (CEIR) पोर्टल और तकनीकी जांच की मदद से पुलिस टीम ने मोबाइल फोन उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से रिकवर किए।
मोबाइल लौटाने का कार्य सीओ लक्सर नताशा सिंह ने पूरा किया। फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने हरिद्वार पुलिस और लक्सर थाना टीम का आभार जताया।
लोगों ने कहा कि पुलिस की यह पहल न केवल राहत देने वाली है बल्कि इससे जनता का भरोसा पुलिस पर और मजबूत हुआ है।