ज्वालापुर के दो युवक लापता, रायवाला के जंगल में मिली लोकेशन..
तलाश में जुटे पुलिस और परिजन..

पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर के दो युवक घर से जाने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। देर रात तक भी जब दोनों घर नहीं लौटे तो परिवार वालों ने उनकी तलाश शुरू की। इस मामले में पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। एक युवक के मोबाइल की लोकेशन रायवाला के जंगल में मिली है। फिलहाल पुलिस और परिजन उनकी तलाश में जुटे हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक, ज्वालापुर के मोहल्ला कैथवाडा निवासी मकसूद अहमद का बेटा आसिफ और सुल्तान का बेटा आमिर उर्फ छोटा गुरुवार की रात घर से किसी काम के लिए निकले थे। लेकिन वापस नहीं लौटे देर रात तक परिजन उनकी तलाश करते रहे और ज्वालापुर कोतवाली में सूचना दी। आसिफ के मोबाइल की लोकेशन रायवाला क्षेत्र में आए हैं परिजन और पुलिस उनकी तलाश कर रहे हैं। दोनों आपस में करीबी रिश्तेदार हैं और राजमिस्त्री का काम करते हैं। अचानक दोनों के गायब होने से उनके परिवार वाले बेहद परेशान हैं। दोनों युवकों के बारे में कोई जानकारी मिले तो ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी के मोबाइल नंबर 9411112828 या फिर 9675349022,, 8630494708,, 9359373141 पर सूचना दी जा सकती है।