छात्रवृत्ति घोटाले में मदन कौशिक के करीबी “अनिल गोयल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें..
विवेक शर्मा ने कोर्ट से की अनिल गोयल की अंतरिम जमानत खारिज करने की मांग, कोर्ट ने पुलिस से मांगी आख्या..

पंच👊नामा-ब्यूरो
चंपावत: बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के करीबी अनिल गोयल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। चंपावत में देवभूमि विद्यापीठ के नाम से संचालित कॉलेज के छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में अनिल गोयल ने अंतरिम जमानत ली हुई है। इस मामले में सह आरोपी विवेक शर्मा ने अनिल गोयल की अंतरिम जमानत खारिज करने की मांग न्यायालय से की है। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पुलिस से रिपोर्ट तलब की है।
उत्तराखंड के कई जिलों में समाज कल्याण विभाग में सैकड़ों करोड़ रुपए का छात्रवृत्ति घोटाला सामने आया था। हरिद्वार और देहरादून के अलावा प्रदेश के कई जिलों में मुकदमे दर्ज कराए गए थे। इन मामलों की जांच एसआईटी ने की थी। कुमाऊं के चंपावत जिले में बनबसा क्षेत्र के देवभूमि विद्यापीठ नामक कॉलेज में हुए छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में जूर्स कंट्री ज्वालापुर निवासी अनिल गोयल समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में पुलिस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। अनिल गोयल ने हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत ली हुई है। मुकदमे में सह आरोपी विवेक शर्मा निवासी देहरादून ने विशेष सत्र न्यायाधीश चंपावत कहकशा खान की अदालत में एक प्रार्थना पत्र देते हुए मांग की है कि मुकदमे के आरोपी अनिल गोयल की जमानत निरस्त की जाए। विवेक शर्मा की ओर से उनके अधिवक्ता एससी जोशी ने अदालत में यह प्रार्थना पत्र दिया है। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पुलिस से आख्या मांगी है। पुलिस की रिपोर्ट आने के बाद अदालत इस मामले की अगली सुनवाई करेगी। गौरतलब है कि अनिल गोयल की गिनती हरिद्वार में मदन कौशिक के करीबी लोगों में होती आई है। गुरुकुल महाविद्यालय प्रकरण में मदन कौशिक और स्वामी यतीश्वरानंद गुट के बीच हुए विवाद में अनिल गोयल का नाम मदन कौशिक गुट के प्रमुख लोगों में रहा है।