पंच👊नामा-ब्यूरो
नितिन गुड्डू, हरिद्वार: लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर रील बनाना तीन भाइयों को महंगा पड़ गया। फायरिंग का वीडियो वायरल होने पर पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस ने तीनों भाइयों को पकड़कर हवालात में बंद कर दिया। उनकी बंदूक जब्त करते हुए लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
एसएसपी ने ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए हैं।
पथरी क्षेत्र में लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिस पर पुलिस ने अलावलपुर गांव निवासी तीन भाई शहजाद, शहजान व निसार को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ में पता चला कि लाइसेंसी बंदूक निसार के नाम पर रजिस्टर्ड है। फायर कर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया था।
टीम ने घर की तलाशी लेकर एक बंदूक 12 बोर, 03 कारतूस व लाइसेंस बरामद किया। थाना पथरी पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। सीओ लक्सर मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि शास्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट अलग से प्रेषित की जा रही है।
—————————————
“चलती गाड़ी में असलहा लहराने वाले भी रडार पर…..
हरिद्वार: सोशल मीडिया पर असलहों से जुड़े कई और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। इनमें कुछ वीडियो ऐसे हैं जिनमें कुछ अफलातून कार में असलहा लहराते और उनसे खेलते हुए नजर आ रहे हैं। एसएसपी अजय सिंह ने ऐसे लोगों पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस उनकी कुंडली खंगालने में जुट गई है। बहुत जल्द कुछ और गिरफ्तारियां होनी तय है।
—————————————
“गिरफ्तार आरोपियों के नाम पते….
1- शहजाद पुत्र शहीद
2- शहजान पुत्र शहीद
3- निसार पुत्र शहीद
समस्त निवासी ग्राम अलावलपुर पथरी
—————————————
पुलिस टीम……
1- उप निरीक्षक राजेंद्र पवार
2- ASI नंदकिशोर
3- HC 175 जसवंत बिष्ट
4- कां 1298 राजीव
5- कां 534 राकेश नेगी