पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांग्रेस ने शिवालिकनगर पालिका चेयरमैन पद पर एक बार फिर महेश प्रताप राणा पर दांव लगाया है। जबकि मंगलौर से काजी निजामुद्दीन के करीबी व पूर्व पालिकाध्यक्ष चौधरी इस्लाम को फिर से मैदान में लाया गया है। हरिद्वार नगर निगम महापौर व पार्षद प्रत्याशियों की सूची कुछ देर में जारी होने की बात कही जा रही है। शिवालिकनगर पालिका के पिछले चुनाव में महेश प्रताप राणा तीसरे पायदान पर रहे थे। हालांकि इस बार भाजपा से निवर्तमान चेयरमैन राजीव शर्मा की हालत पतली बताई जा रही है। इसलिए राणा को लाभ मिल सकता है।