राजनीतिहरिद्वार

फुरकान की हैट्रिक के लिए इतिहास रच रहे महमूदपुर के जिम्मेदार..

एक तरफा समर्थन से लिखी जा रही जीत की दास्तां..

पंच👊नामा-पिरान कलियर: विधानसभा चुनाव में माहौल को अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशी जी-तोड़ मेहनत कर रहे है। दिन-रात एक करने के बाद चुनावी जमीन को सींचा जा रहा है। किसकी कितनी जमीन तैयार हुई और कौन अपने पक्ष में माहौल बनाने में कामयाब हुआ इसका पता तो 10 मार्च को जनता के सामने होगा, फिलहाल सभी दलों के प्रत्याशी जनता के द्वार जाकर अपनी-अपनी उपलब्धियों का बखान कर रहे है। पिरान कलियर विधानसभा सीट पर दो बार के विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी हाजी फुरकान अहमद अपनी चुनावी जमीन को तैयार करने में किसी हद तक क़ामयाब होते दिखाई दे रहे है। बड़े धड़ो का समर्थन हासिल करने के बाद फुरकान अहमद की जीत की दास्तां लिखी जाने लगी है। इस बार विधानसभा का गाँव महमूदपुर भी फुरकान अहमद के लिए एक नज़ीर बनने जा रहा है। गाँव के बड़े धड़े (कुनबे) फुरकान को अपना समर्थन दे चुके है। फुरकान की साथ पहले से ही कंधे से कंधा मिलाकर चलने वालों के अलावा विरोधियों की ताकत बनने वाले भी इस बार फुरकान अहमद का खुलकर समर्थन कर चुके है, जिससे फुरकान अहमद का जनाधार अत्याधिक बढ़ गया है। जान आलम परिवार से छम्मन ठेकेदार, शमीम ठेकेदार, सलीम चैयरमैन, कम्मन ठेकेदार, अकरम अली, वही दूसरे कालू ठेकेदार, फरहत नवाब, सरवर सिद्दीकी, शहजाद सिद्दीकी, शहीद उर्फ खुड्डा भाई, इदरीश प्रधान, शब्बू ठेकेदार, हफीज ठेकेदार, रियासत मंत्री, असलम ठेकेदार, मुस्लिम ठेकेदार, सहित ऐसे वजनदार धड़े फुरकान को जीत का आश्वासन दे चुके है। निर्णायक भूमिका में रहने वाले ये कुनबे फुरकान की जीत को और आसान करने का काम कर रहे है। इसके साथ ही हाजी तमोश ठेकेदार, मोहसीन सिद्दीकी, यासीन प्रधान, मोबीन अल्वी, आमिल ठेकेदार, शाहिद ठेकेदार, अहसान ठेकेदार, अयाज़ सिद्दीकी, मौ. रज्जाक सिद्दीकी, ताज सिद्दीकी, माहिर ठेकेदार, तनवीर इंजीनियर, गुफरान सिद्दीकी, डॉ. पप्पू, मुजम्मिल, नफीस मिस्त्री सहित अन्य और जिम्मेदार पहले से ही फुरकान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने की कसमें खाए हुए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!