
महमूदपुर की पहली बेटी बनी वकील, अब जज की तैयारी….
: रवीना सिद्दीकी ने आईपीएस लॉ कॉलेज से किया है बीए एलएलबी
: उत्तराखंड बार काउंसिल में हुआ रजिस्ट्रेशन रुड़की करेंगी प्रैक्टिस
पंच 👊 नामा
प्रवेज़ आलम:- रुड़की: पिरान कलियर नगर पंचायत के महमूदपुर में पहली बार एक लड़की ने वकालत पास कर न्याय क्षेत्र में कदम आगे बढ़ाया है। होनहार रवीना सिद्दीकी ने आईपीएस लॉ कॉलेज से बीए,एलएलबी की परीक्षा पास की है। उत्तराखंड बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होने पर अब वह रुड़की कोर्ट में प्रैक्टिस करेंगी। खास बात यह है कि रवीना अब जज बनने की तैयारी में जुट गई है।
दूध कारोबारी गुलाम अली सिद्दीकी की बेटी रवीना सिद्दीकी पढ़ाई लिखाई में बचपन से ही होशियार रही हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने न्याय क्षेत्र को चुना और कलियर-सोहलपुर रोड स्थित आईपीएस कॉलेज में दाखिला लिया। यहां कड़ी मेहनत और अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में रवीना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बीए एलएलबी की परीक्षा पास की। इसके बाद उन्होंने उत्तराखंड बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया। आखिरकार उन्हें सफलता मिली और बार काउंसिल ने उन्हें अधिवक्ता के तौर पर रजिस्टर्ड कर लिया है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अधिवक्ता बनने वाली रवीना अपने गांव की इकलौती लड़की हैं। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। परिवार को चारों ओर से बधाइयां और मुबारकबाद मिल रही हैं।

“पंच 👊 नामा” ख़बर से खास बातचीत में रवीना ने बताया कि उनका सपना जज बनकर महमूदपुर, पिरान कलियर व जनपद हरिद्वार का नाम रोशन करना है। मजलूम को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।