
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शहर के पॉश इलाके आर्यनगर स्थित आरके एन्क्लेव में गुरुवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बीसीवाई ज्वैलर्स के मालिक यशपाल मल्होत्रा के घर से काम करने वाली नेपाली मूल की नौकरानी लाखों रुपये के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गईं। हैरान करने वाली बात यह रही कि जाने से पहले नौकरानी ने पूरे परिवार को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया। घटना की जानकारी पर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों नौकरानियों की तलाश में जुटी है।
————————————-
खाने में मिलाया नशीला पदार्थ…..पीड़ित व्यापारी यशपाल मल्होत्रा, उनकी पत्नी जीत मल्होत्रा और चार साल का बेटा शिवा मल्होत्रा गुरुवार रात खाना खाने के बाद चाय पीकर बेहोशी की हालत में पाए गए। पुलिस को दिए बयान में यशपाल ने बताया कि घर में काम करने वाली नेपाली महिला जिसको चार दिन पहले ही काम पर रखा था। रोज की तरह गुरुवार को उसने ही खाना बनाया और परोसा, जिसके बाद चाय बनाई, चाय पीने के बाद पूरा परिवार बेसुध हो गया।
————————————-
लाखों के जेवरात और नकदी लेकर चंपत…..परिवार के सदस्यों के बेहोश होते ही नौकरानी अलमारी में रखे कीमती जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान समेटकर मौके से फरार हो गईं। गुरुवार सुबह जब परिजनों को हल्की होश आई, तो घर का सामान बिखरा पड़ा मिला और अलमारियां खुली थीं।
उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। परिवार को सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां बड़ी संख्या में कारोबारी जमा हैं।
————————————-
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुईं संदिग्ध…..मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें नौकरानी तड़के घर से बाहर जाती हुई दिखाई दीं। फुटेज के आधार पर उनकी पहचान कर ली गई है। पुलिस का मानना है कि वारदात को पूरी साजिश और सोच-समझ के साथ अंजाम दिया गया है।
————————————-
कोतवाली प्रभारी बोले- जल्द होगी गिरफ्तारी….कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों संदिग्ध महिला की पहचान हो चुकी है। आसपास के बॉर्डर क्षेत्रों और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामला गंभीर है, इसलिए पुलिस की कई टीमें अलग-अलग दिशा में तलाश में जुटी हैं।