अपराधहरिद्वार

नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: एएनटीएफ और ड्रग्स विभाग की संयुक्त छापेमारी में मेडिकल स्टोर से बरामद हुई नशीली दवाइयों की खेप..

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर इंस्पेक्टर विजय सिंह और एसआई रणजीत तोमर ने निभाई अहम भूमिका, संचालक गिरफ्तार..

पंच👊नामा
रूडकी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन” को सफल बनाने के लिए हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर ज़िलेभर में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते नशे के धंधेबाजों को आय दिन पुलिस गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल रही है। इसी कड़ी में हरिद्वार की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने कोतवाली रूड़की क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जौरासी में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने छापेमारी के दौरान एक मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित व नशीली दवाएं बरामद कीं। जांच में पाया गया कि शाहरूख नामक युवक बिना किसी वैध लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चला रहा था। छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर से 4800 कैप्सूल: Aceteaminophen Tramadol HCL & Dicyclomine HCL Capsules, 12 बोतल (100 ml): Codctuss TR कफ सिरप, 17 बोतल (100 ml): Kuf Relief कफ सिरप, 48 टैबलेट: Ultra King (0.5 mg), 75 टैबलेट: Alpha (0.5 mg) और नशीली दवाओं की अवैध बिक्री से कमाए गए 3,550 रुपये भी बरामद किए गए। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी शाहरूख पुत्र मोहम्मद अनीस, निवासी ग्राम जौरासी, को हिरासत में लेते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी। इस कार्रवाई में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रभारी इंस्पेक्टर विजय सिंह और उप निरीक्षक रंजीत सिंह तोमर की विशेष भूमिका रही। साथ ही ड्रग्स विभाग की ओर से ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती व उनकी टीम—मेघा, अमित कुमार आजाद व ऋषभ धामा ने भी प्रमुख सहयोग किया।

पुलिस टीम में कोतवाली रुड़की प्रभारी निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव, एसएसआई विनोद थपलियाल, उपनिरीक्षक चन्द्रमोहन, कांस्टेबल प्रदीप भण्डारी व अनूप लिंगवाल समेत ANTF टीम से एसआई रंजीत सिंह तोमर हेड कांस्टेबल मुकेश, राजवर्धन, सुनील व कांस्टेबल सतेन्द्र चौधरी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!